आम मुद्दे

इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नॉएडा ने बनाया शिक्षक दिवस

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। शिक्षक दिवस पर इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नॉएडा ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण कर उन्हें श्रधांजलि दी। कार्यकर्म का आयोजन ग्रैंड माँ प्री स्कूल एवं डे केयर के प्रांगन में किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न विभिन्न शेत्रों से शिक्षको को सम्मानित किया गया।
केवल विधालय ही नहीं एवं विशवविधालय के शिक्षको को सम्मानित कर उनके सर्वोत्तम योगदान की प्रशंसा की। सभी शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड दिया गया।

इसमें निदेशक ऍम आई टी कॉलेज डॉ रोहित गर्ग, डी पी एस से मैडम गगनप्रीत , डॉ रोहिणी दुर्गिया , अन आई यू , डॉ दीपिका पालीवाल गलगोटिया कॉलेज, डॉ ललित त्यागी कासना विशवविधालय, मैडम कृष्णा गौतम, मैडम डॉली त्यागी गवर्मेंट स्कूल, मैडम उमा शर्मा ग्रैंड माँ स्कूल, मैडम भारती खत्री हाई स्कूल को उनके उत्कृष्ट समर्पण एवं कार्यो के लिये नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्लब के सदस्य मधु अगरवाल, सरिता चोपरा, उमा गोयल, रिंकी गोयल, मोनिका दुआ, शेल्ली गर्ग, ज्योति, अनीता सिंगला आदि उपस्थित रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button