आम मुद्दे

वर्ल्ड पुलिस चैंपियनशिप में कुश्ती (रेसलिंग) का स्वर्ण पदक जीतकर लाड़ली बेटी बबीता नागर का जगह जगह स्वागत हुआ

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने वाली देश की लाड़ली बेटी बबीता नागर का आज जगह-जगह हुआ शानदार स्वागत हुआ।

जिला अध्यक्ष भाजयुमो राज नागर ने कहा कि बहन ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का सम्मान बढ़ाया है, सभी क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

दिल्ली एयरपोर्ट से ही
गाडिय़ों के लम्बे काफिले के साथ डीएनडी, नोएडा ममुरा, गढ़ी चोकंडी, परथला चौक, इटेड़ा गोलचक्कर, एक मूर्ति गोलचक्कर, गौरमॉल, रोजायाकपुर, जलालपुर, सैनी, सुनपुरा, बेदपुरा व अपने गांव सादल्लापुर में पहुंची पहलवान बबीता के स्वागत में भारी हुजुम मौजूद था।

साथ मे मौजूद क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति राज नागर जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, अजय प्रधान अच्छेजा, फकीरचंद नागर, अजय चौधरी, रविन्द्र भाटी, मनुपाल बैसला, जोगिंदर चौधरी, सतन पहलवान, एड.राजकुमार नागर, पप्पू प्रधान, मौजीराम नागर, यतेंद्र कसाना,दीपक नागर, श्यामसिंह नागर, अमरजीत तंवर, सरजीत तंवर आदि।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button