प्रदेशताजातरीन

Ghaziabad News: गमलों को बालकनी से हटाने की अपील, राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में गमले हटाने की अपील आरडब्लूए ने की है

गाजियाबाद, रफ़्तार टुडे। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में अपनी बालकनी की दीवार पर गमले रखने वाले फ्लैटधारकों से गमले हटाने की अपील आरडब्लूए ने की है। आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने एक अपील जारी करते हुए सभी लोगों से गमले व अन्य सामान बालकनी के अंदर ही रखने की अपील की है।

बता दें कि कुछ दिन पूर्व गाजियाबद की एक सोसायटी की 7 वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी की दीवार पर रखा गमला नीचे गिरने के कारण एक बुजुर्ग महिला गम्भीर रूप से चोटिल हो गई थीं जिनका आज भी उपचार चल रहा है। गमला जिस बालकनी से गिरा था उस फ्लैट ओनर और मेंटिनेंस हेड के ऊपर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गुलमोहर आरडब्लूए ने अपने सभी फ्लैटधारकों से अपील की है कि बालकनी की दीवार पर गमले रखने के लिए लोहे के मजबूत स्टैंड बनवाये अन्यथा गमलों को बालकनी के अंदर ही रखें।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button