देशप्रदेश

Retired elderly couple professor commits suicide from Delhi University | दिल्ली यूनिवर्सिटी से रिटायर्ड बुजुर्ग दंपति प्रोफेसर ने की खुदकुशी

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गोविंद पूरी इलाके में दिल्ली यूनिवर्सिटी से रिटायर्ड बुजुर्ग दंपति प्रोफेसर ने खुदकुशी कर की। उनकी पहचान राकेश कुमार जैन (74) और पत्नी उषा जैन (69) के तौर पर हुई। ये गोमती अपार्टमेंट कालकाजी एक्सटेंशन में रहते थे। पुलिस को इनके पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होंने जिन्दगी से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात लिखी है।

पिछले साल उनका एक्सीडेंट हुआ था। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को शाम पौने चार बजे ग्रेटर कैलाश पार्ट वन में रहने वाली उनकी बेटी ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। यह पता चलते ही पुलिस पॉकेट 9 कालकाजी एक्सटेंशन गोविंद पूरी पहुंच गई।

दोपहर ढाई बजे बुजुर्ग दंपति का केअर टेकर अजीत पहुंचा। उसने घंटी बजाई, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उसने बुजुर्ग की बेटी को बुला लिया। ये लॉक तोड़कर अंदर दाखिल हुए, जहां दोनों स्टील पाइप के सहारे फंदे से लटके मिले। क्राइम टीम ने मौके पर जाकर जांच की।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button