आम मुद्दे

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बने एड. रविंद्र सिंह भाटी के नोएडा आगमन पर जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत।

नोएडा, रफ्तार टुडे। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एड रविंद्र सिंह भाटी के नोएडा आगमन पर नोएडा टोल से परीचौक होते हुए मकोड़ा चोक तिलपता चोक खैरपुर चोक से गांव जलालपुर तक जगह जगह हुआ भव्य स्वागत।

इस मौक़े पर युवाओं का जोश देखने लायक था आखिर क्यों न हो 20साल के संघर्ष करने के बाद एक किसान के बेटे ने ये बड़ा मुकाम हासिल किया है सबसे बड़ी बात ये है की एड रविंद्र भाटी अपने स्वागत के प्रोग्राम में से भी समय निकालकर धरने पर बैठे किसानो के बीच पहुंचे।

उन्होंने किसानो को संबोधित करते हुए कहा इन मालाओं के असली हकदार यहां पिछले 50 दिनो से धरना दे रहे किसान और हमारी माता बहने है जो दिन रात अपने अधिकारों के लिए आंदोलनरत है और सभी किसानो और महिलाओं को माला पहनाकर समानीत किया और कहा किसानो को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन जारी रहेगा और शीघ्र है आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड चन्द्रशेखर आजाद भी उपस्थित रहँगे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button