पलवल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो
हरियाणा के पलवल में होडल थाना पुलिस ने एक ढाबा संचालक की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ मंथली मांगने, मारपीट कर हजारों रुपए की लूटपाट करने का मामला दर्ज किया है। मामले में खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
होडल थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि गांव खिरबी निवासी खजान सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह होडल-हसनपुर रोड पर गांव खिरबी के निकट एक ढाबा चलाता है। देर रात बेढ़ा पट्टी निवासी सुरेंद्र व अमित खाना खाने के लिए आए थे। खाना खाने के बाद उनसे रुपए मांगे तो गाली-गलौच और झगडा करना शुरू कर दिया।
ढाबा मालिक ने बताया कि जब हमने उनका विरोध किया तो उन्होंने अपने चार-पांच अन्य साथियों को भी बुला लिया। सभी ने उनके साथ मारपीट की। ढाबा चलाने की एवज में हर महीने दस हजार रुपए देने के लिए धमकाया। उन्होंने गल्ले में से दो हजार रुपए की नगदी निकाल ली और हमें जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।