देशप्रदेश

Registration applications will end on January 31, 2022, it is necessary for passengers to get both doses of corona a month in advance | 31 जनवरी तक होंगे आवेदन, यात्रियों के लिए कोरोना की दोनों डोज एक माह पहले लगवानी जरूरी

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Registration Applications Will End On January 31, 2022, It Is Necessary For Passengers To Get Both Doses Of Corona A Month In Advance

रोहतक22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
1636249581

सरकार ने वर्ष 2022 के लिए हरियाणा राज्य हज कमेटी के माध्यम से हज जाने के इच्छुक लोगों से पंजीकरण के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन ऑनलाइन, प्रत्यक्ष या राज्य हज कमेटी के माध्यम से किए जा सकेंगे। हाजियों को सऊदी अरब जाने से एक महीने पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है।

कमेटी के कार्यकारी अधिकारी सुभानदीन भट्टी ने बताया कि पंजीकरण के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू हो चुकी है। यह 31 जनवरी 2022 को समाप्त होगी। भट्टी ने बताया कि आवेदक अधिक जानकारी के लिए हज कमेटी की वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in या हज कमेटी मोबाइल एप “HCOI” पर जा सकते हैं। पंजीकरण के लिए 300 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन भरना होगा। यदि आवेदकों को किसी प्रकार की कठिनाई या असुविधा होती है तो वे हरियाणा राज्य हज कमेटी के हेल्पलाइन नंबर 0172-2741438 और अखिल भारतीय हज कमेटी के नंबर 022-22107070 (100,102,103, 22612989) पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदन के लिए अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट होना जरूरी है।

आवेदन के लिए ये नियम भी लागू

सभी आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन के बाद हार्ड कॉपी हरियाणा राज्य हज कमेटी, चंडीगढ़ के कार्यालय हरियाणा सिविल सचिवालय की छठी मंजिल पर कमरा नंबर-53 में भेजनी होगी। एक लिफाफे में अधिक से अधिक पांच आवेदन स्वीकार्य होंगे। आवेदन के समय आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम या 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। बिना महरम श्रेणी में आवेदन करनी वाली महिला आवेदकों की आयु 45 वर्ष से कम या 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदकों के पास मशीन रीडेबल वैध भारतीय अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट होना अनिवार्य है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button