नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सरकारी स्कूलों में एक बार फिर से मिशन बुनियाद कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसको लेकर स्कूलों में तैयारी चल रही है। इस संबंध में दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा सर्कुलर जारी किया गया है। सर्कुलर में कहा गया है कि तीसरी से आठवीं क्लास के छात्रों के लिए मेंटर और मिशन बुनियाद कोऑर्डिनेटर द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मिशन बुनियाद कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण का कार्य 12 नवंबर तक पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया है। कोविड-19 की वजह से अभी तक छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी। एक नवंबर से सभी छात्रों के लिए स्कूल दोबारा खुल गए हैं। इस दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में क्लास चल रही है।
शिक्षा निदेशालय का कहना है कि कोविड-19 की वजह से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। इसको ध्यान में रखते हुए छात्रों में आई लर्निंग गैप को दूर करने के लिए मिशन बुनियाद कार्यक्रम को फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है। मिशन बुनियाद कार्यक्रम वर्ष 2018 में शुरू किया गया था। इसके तहत तीसरी से आठवीं तक के छात्रों की बुनियादी पाठन और अंकगणित पर ध्यान दिया जाता है।