आम मुद्दे

नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार बाज़ार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट युवाओं को रोजगार दिए जाने एवं आबादियों के निस्तारण

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार बाज़ार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट युवाओं को रोजगार दिए जाने एवं आबादियों के निस्तारण के लिए पल्ला धरना स्थल पर पिछले 7 दिन से चल रहे आमरण अनशन के दौरान आज हुई महापंचायत में, दिनांक 12 अप्रैल से एडीएमएलए, डीएम व सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालयों के अधिकारियों एवं कार्यालयों का अपने वाहनों तथा कृषि साधनों सहित बड़ी संख्या में मजबूती से घेराव करने का लिया निर्णय I

किसान अधिकार – युवा रोज़गार आंदोलन के आह्वान पर पिछले कई महीनों से ग्रेटर नोएडा के पल्ला व बोड़ाकी गांव में धरनारत डीएमआइसी एवं डीएफसीसी परियोजना से प्रभावित पिछले 1 सप्ताह से पल्ला धरनास्थल पर आमरण अनशन पर बैठे किसानों ने पल्ला धरना स्थल पर आज़ किसानों द्वारा किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। किसान महापंचायत में जय जवान जय किसान मोर्चा, पल्ला किसान संघर्ष समिति, कठेडा किसान संघर्ष समिति, ईस्टर्न पेरीफरल एक्सप्रेसवे से प्रभावित 40 गांवों की कमेटी, अंशल प्रतिरोध आन्दोलन, हाईटेक प्रतिरोध आंदोलन, यूपीएसआईडीसी एवम एनटीपीसी था डासना किसान संघर्ष समिति समितियों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया I

4FB7A515 A8AF 4D9F B87A 576E72716041

लंबे समय से संघर्ष कर रहे किसानों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन व प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की मांगों की अनदेखी कर उनका बड़े पैमाने पर शोषण कर रहे हैं I किसानों की महापंचायत में निर्णय लिया गया है कि वह मंगलवार दिनांक 12 अप्रैल 2022 से एडीएमएलए, डीएम व सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों व कार्यालयों का मजबूरी से घेराव करेंगे । जिसके लिए ग्रामवार कमेटी बनाकर जनजागरण शुरू कर दिया गया है।
किसानों ने फैसला लिया है कि वे वह अपने ट्रैक्टरों, निजी वाहनों, भैंसा बुग्गी, मोटरसाइकिल, आदि सुविधाओं के साथ अपने जानवरों को भी साथ लेकर चलेंगे। साथ ही महिलाओं ने अपने चूल्हा चौकी और राशन पानी को भी साथ ले जाने का निर्णय लेते हुए आर पार की लड़ाई का आगाज कर दिया है I
आमरण अनशनकरियों में किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट, गजराज नागर, टीकम प्रधान ग्राम कठैडा, दयाराम भाटी, फतह सिंह भाटी, अमरीश भाटी, संकेत भाटी, नरेंद्र भाटी उर्फ निन्दे, श्रीमति सरिता गुर्जर, श्रीमति कुसुम भाटी व श्रीमति चंदा ग्राम पल्ला कुल 11 लोग शामिल हैं । अनशन के आज सातवे दिन कई किसानों की तबियत भी खराब हो गई जिसमें फतह सिंह भाटी के सीने में दर्द व अमरीश भाटी को उल्टी दस्त की शिकायत रही I
उधर प्रमुख समाजसेवी परम आदरणीय अन्ना हजारे जी ने भी किसानों के इस आन्दोलन का संज्ञान ले लिया है, उनके कार्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से पत्राचार कर आंदोलन को मजबूती देने का भरोसा दिया गया है। साथ ही सत्ता पक्ष के नेताओं ने कल सोमवार दिनांक 11 अप्रैल 2022 को संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं का हल निकालने का आश्वासन दिया है I

महापंचायत अध्यक्षता आर डी शर्मा, आनंदपुर व संचालन मास्टर राजवीर सिंह भाटी पल्ला ने किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसानों, महिलाओं व युवाओं ने भाग लिया I

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button