देशप्रदेश

Ward closure of municipal corporation will be done again, survey of the population of urban area will be done, the work assigned to the agency | नगर निगम की नए सिरे से होगी वार्ड बंदी, शहरी क्षेत्र की आबादी का किया जाएगा सर्वे, एजेंसी का सौंपा काम

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Faridabad
  • Ward Closure Of Municipal Corporation Will Be Done Again, Survey Of The Population Of Urban Area Will Be Done, The Work Assigned To The Agency

फरीदाबाद2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
0000 1635426950

नगर निगम चुनावांे को लेकर गतिविधियां तेज होने लगी है। ग्रेटर फरीदाबाद के 24 गांवों को शामिल किए जाने के बाद अब नए सिरे से वार्डबंदी की जाएगी। निगम सीमाक्षेत्र में रहने वाली आबादी का सर्वे कराया जाएगा। इसके लिए निजी एजेंसी को काम सौंपा जा रहा है। एजेंसी 40 दिन में सर्वे का काम पूरा करके निगम प्रशासन को सौंपेगा। इसके बाद वार्ड बंदी कमेटी आबादी के हिसाब से वार्डों का सीमा निर्धारण करेगी। माना जा रहा है कि नई वार्डबंदी में पांच नए वार्ड बन सकते हैं।

बता दें कि साल के शुरू में ही ग्रेटर फरीदाबाद के 24 गांवों को नगर निगम सीमा क्षेत्र में शामिल किया गया था। अब इन 24 गांव की नए सिरे से वॉर्ड बंदी होनी है। ये सभी गांव ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र के तिगांव और बल्लभगढ़ विधानसभा में आते हैं। पांच नए वॉर्ड बनाए जाने को लेकर सितंबर में एक बैठक हो चुकी है। जिसमें केवल 24 गांवों का ही सर्वे कराने की बात हुई थी। लेकिन अब सरकार के निर्देश पर पूरे शहर में नए सिरे से वार्डबंदी करने का निर्णय लिया गया है।

सर्वे के लिए टेंडर जारी

निगम सीमा क्षेत्र का नए सिरे से वार्डबंदी करने के लिए आबादी का सर्वे करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। निजी एजेंसी से सर्वे कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद वार्डबंदी की जाएगी। वॉर्डबंदी के लिए नियुक्त किये गए सलाहकार रवि सिंगला ने टेंडर लगाए जाने की पुष्टि की है। एजेंसी एक विस्तृत सर्वे का काम डोेर टू डोर जाकर कराएगी।

बन सकते हैं पांच नए वार्ड

नए सिरे से होने वाले सर्वे के बाद माना जा रहा है कि पांच नए वार्ड बन सकते हैं। इसके बाद निगम सीमा के वार्डों की संख्या 40 से बढ़कर 45 तक हो जाएगी। वार्डबंदी से लेागों का सबसे बडा नुकसान कागजों में वार्ड नंबर बदलवाना होगा। निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने बताया कि वॉर्डबंदी के लिए पूरे शहर की जनगणना की जाएगी। मैपिंग का काम भी होगा। इसके बाद वॉर्डबंदी में नए वॉर्ड बनाए जाने की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button