आम मुद्दे
एमएलसी श्री श्रीचंद शर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से भेंट कर अलीगढ़ गाजियाबाद हाईवे के पुनर्निर्माण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया

दिल्ली, रफ्तार टुडे। आज दिनांक 28/09/2023 को एमएलसी श्री श्रीचंद शर्मा जी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से भेंट कर अलीगढ़ गाजियाबाद हाईवे के पुनर्निर्माण के धन्यवाद ज्ञापित किया तथा जो शेष कार्य रह गया उसके के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया।
एमएलसी श्री श्रीचंद शर्मा ने जल्द ही इसके उद्घाटन हेतु माननीय मंत्री जी से समय की मांग की है। अब से दो साल पहले जब इस सड़क से अलीगढ़ के लिए जाते थे तब गाड़ी चलाना बहुत मुश्किल होता था जगह जगह गड्ढे होते थे व श्रीचंद शर्मा जी जो की अलीगढ़ जिला के जिला प्रभारी है, उन्होंने बताया कि पहले अलीगढ़ जाने में 3 घंटे से भी अधिक समय लगता था लेकिन अब तो अलीगढ़ तक जाने में सिर्फ 1.5 घंटा लगता है।