आम मुद्दे

नोएडा में सोसायटी में प्रदर्शन कर रहे 12 नामजद समेत 60 के खिलाफ मुकदमा

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। जनपद गौतमबुद्व नगर में धारा 144 लगने के बावजूद भी बिना अनुमति के सोसायटी में धरना-प्रदर्शन कर रहे 12 नामजद सहित 60 लोगों के खिलाफ थाना बिसरख पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि थाने में तैनात उपनिरीक्षक अंकुर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पाम ओलंपिया सोसायटी में कुछ लोग बिना अनुमति के जुलूस निकालकर नारेबाजी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर लोगों को समझाया गया कि धारा 144 लगी है, लेकिन वे लोग नहीं माने। थाना प्रभारी ने बताया कि इस बाबत रमित गुप्ता, मनोज सिंह, संदीप, प्रकाश, विशाल, वैभव, विनोद गुप्ता, नवीन त्यागी, मनोज सिन्हा, सिद्धार्थ, संकेत मजमुदार, विष्णु नारायण मिश्रा, पंकज कुमार गौतम, नरेंद्र सिंह सहित करीब 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button