देशप्रदेश

Intensive cleaning campaign will be conducted in the markets of Southern Zone | दक्षिणी जोन के बाजारों में चलाया जाएगा सघन सफाई अभियान

नई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दक्षिणी जोन के वसंत विहार वार्ड का निरीक्षण कर महापौर सुर्यान ने मंगलवार को निगम निगम द्वारा प्रदान की जा रही जन-सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त आयुक्त एए ताजिर, दक्षिणी जोन के अध्यक्ष सुभाष भड़ाना, उपायुक्त डॉ सोनल स्वरूप, स्थानीय पार्षद मनीष अग्रवाल व निगम के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थें।

महापौर ने वसंत विहार वार्ड के मुख्य बाजार, शास्त्री मार्किट व साउथ मोती बाग मार्किट मे जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आदेश दिये कि त्योहारों के समय दक्षिणी जोन के सभी बाजारों में सघन सफाई अभियान चलाया जाए। क्षेत्र में अतिरिक्त सफाई सैनिक तैनात कर छोटी सड़कों व गलियाें की साफ-सफाई की जाए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button