ताजातरीनप्रदेश

Weather Forecast In Delhi Ncr Rain In Some Areas Of Delhi-ncr – दिल्ली-एनसीआर में दिनभर छाए रहे बदरा: आज हो सकती है बारिश, दूसरे सप्ताह में तेजी से लुढ़केगा पारा, बढ़ेगी ठंड

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 02 Dec 2021 12:39 AM IST

सार

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। सुबह से ही बादल छाए रहेंगे व कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। इससे अधिकतम व न्यूनतम पारे में भी कमी हो सकती है। 

फाइल फोटो

फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर पहाड़ी इलाकों पर दिखना शुरू हो गया है। इस क्रम में उत्तरी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी का दौर शुरू हो रहा है। इसका असर बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिला। 

दिनभर बादल छाए रहे और वातावरण धुंधला-धुंधला सा नजर आया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इससे वातावरण में ठंडक बढ़ेगी। 

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो कम 23 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो अधिक 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी का स्तर 60 से 95 फीसदी रिकॉर्ड किया गया। सुबह से सूरज बादलों के पीछे ओझल रहा व दिनभर धुंध छाई रही। धूप न निकलने की वजह से अधिकतम तापमान में भी कमी रिकॉर्ड की गई। शाम होते ही वातावरण में ठंडक का अहसास और बढ़ गया। 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। सुबह से ही बादल छाए रहेंगे व कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। इससे अधिकतम व न्यूनतम पारे में भी कमी हो सकती है। 

Source link

Related Articles

Back to top button