फरीदाबाद4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

लंबी प्रतिक्षा के बाद नगर निगम सदन की बैठक 18 नवंबर को प्रस्तावित है। ये बैठक हंगामेदार होने की संभावना है। क्योंकि सीएम अनाउंसमेंट समेत अन्य सभी विकास कार्य वार्डाें में रूके पड़े हैं। इसके लेेकर पार्षदाें में खासी नाराजगी है। दरअसल निगम ठेकेदारों का बकाया भुगतान न होने के कारण अधिकांश कार्य रोक दिए गए हैं। निगम अभी तक बकाया भुगतान नहीं कर पाया है। उधर निगम पार्षदों ने अपने अपने एजेंड़े जमा बैठक के लिए जमा करा दिए हैं।
एजेंडों में अधिकांश पार्षदों ने शहर में रूके हुए विकास कार्यों को लेकर सवाल उठाया है। पार्षदों का कहना है कि चुनाव नजदीक है। अगर वह अपने वार्ड में विकास कार्य नहीं करवा पाएंगे तो वोट मांगने के लिए जनता के पास क्या मुंह लेकर जाएंगे।
वार्ड आठ की निगम पार्षद ममता चौधरी का कहना है कि करीब चार साल पहले उनके वार्ड में रविंद्र फागना चौक से लेकर मंडी तक इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने का काम आवंटित हुआ था। लेकिन अभी तक काम शुरू ही नहीं हो पाया। ठेकेदार काम करने को तैयार नहीं है। इसके अलावा इको ग्रीन की खराब कार्यप्रणाली के कारण वार्ड में जगह-जगह कूड़ा पड़ा हुआ है।इससे लोगों को परेशानी हो रही है। वार्ड 37 के पार्षद दीपक चौधरी का कहना है कि पूरे शहर में विकास कार्य रूके हैं।
सीएम अनाउसमेंट के कामों का भी भुगतान नहीं हो रहा है। जिसके कारण ठेकेदार काम करने को तैयार नहीं है। चुनाव नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में अगर विकास कार्यों को शुरू नहीं करवाया गया तो इसका खामियाजा पार्षदों को भुगतना पड़ सकता है। वार्ड तीन के पार्षद जयवीर खटाना का कहना है कि उनके वार्ड में अमृत योजना के तहत 22 फुट रोड से लेकर लाल कोठी रोड तक सीवर लाइन डाली जानी थी। यह काम करीब एक साल पहले मंजूर हुआ था।
लेकिन अभी तक काम शुरू भी नहीं हुआ। उधर निगम कमिश्नर यशपाल यादव का कहना है कि विकास कार्यों को लेकर ठेकेदार का भुगतान कराने का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही सभी काम शुरू होते हुए नजर आएंगे।