आम मुद्देक्राइम

NOIDA ME DHAMKI: रंगदारी दो नहीं तो हत्या…

नोएडा, रफ्तार टुडे। पुलिस ने मनीष की शिकायत पर तरुण छोकर, रवि काना व राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। तरूण छोकर धरा गया।

स्क्रैप के कारोबार पर वर्चस्व को लेकर आए दिन बदमाशों द्वारा व्यापारियों को धमकियां दी जा रही है। थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र में भी तीन बदमाशों ने एक स्क्रैप व्यापारी को जबरन रोककर काम करने की एवज में रंगदारी देने की मांग की। रंगदारी ना मिलने पर आरोपियों ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी दे डाली।

मनीष कुमार नोएडा व ग्रेटर नोएडा की कंपनियों से स्क्रैप का ठेका लेते हैं। मनीष कुमार सोमवार को थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र की एक कंपनी से स्क्रैप कैंटर में भरवा कर गाजियाबाद जा रहे थे। सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन के पास उनके कैंटर को तीन लोगों ने रुकवा लिया और क्षेत्र में स्क्रैप का काम करने की एवज में प्रतिमाह रंगदारी देने की मांग की।

तीनों बदमाशों ने कहा कि अगर उन्हें रंगदारी नहीं दी गई तो वह क्षेत्र में व्यापार नहीं कर पाएगा। इस बात का विरोध करने पर आरोपी मनीष को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मनीष कुमार ने इसकी शिकायत थाना ईकोटेक 3 पुलिस से की। पुलिस ने मनीष की शिकायत पर तरुण छोकर, रवि काना व राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने इस मामले में नामजद तरुण छोकर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button