आम मुद्देस्वास्थ्य

ओमिक्रॉन से नाम बदलकर डेल्टाक्रोन पहुंचा भारत, इन राज्यों के जिले में मिले मरीज, देखें कितना खतरनाक है डेल्टाक्रोन

ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट से मिलकर बना कोरोना वायरस का नया वेरिएंट डेल्टाक्रॉन (Deltacron) भारत पहुंच गया है और कर्नाटक, महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा कई राज्यों में इसके मामले सामने आए हैं, लड़ सकता है लॉकडाउन

दिल्ली, रफ्तार टुडे ।
ओमीक्रोन से नाम बदलकर डेल्टाक्रोन भारत पहुंच चुका है। इन राज्यों के इन जिले में मिले मरीज देखने को मिले हैं। डेल्टाक्रोन कितना खतरनाक है यह तो आने वाला समय बताएगा।

ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट से मिलकर बना कोरोना वायरस का नया वेरिएंट डेल्टाक्रॉन (Deltacron) भारत पहुंच गया है और कर्नाटक, महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा कई राज्यों में इसके मामले सामने आए हैं। सरकार गंभीर है इस विषय में और योजना बना रही है ऐसी मामले आते जाए तो लगाना पड़ सकता है लॉकडाउन।

CF7EC76E 6458 40BF 8AA0 C7E6368A2CF2

(Coronavirus in India) के नए मामलों में कमी आने के बाद लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है, लेकिन इस बीच देश में कोविड-19 के एक नए वेरिएंट ने दस्तक दी है। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट डेल्टा (Delta) और ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट मिलकर बना है। डेल्टा और ओमिक्रॉन से मिलकर बना डेल्टाक्रॉन (Deltacron) वेरिएंट भारत पहुंच गया है और कई राज्यों में इसके मामले सामने आए हैं।

एक अखबार के हवाले से मनी कंट्रोल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, भारत के कोविड जीनोमिक्स कंसोर्सियम और GSAID ने इशारा किया है कि देश में 568 मामले जांच के दायरे में हैं। रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक में 221 मामलों में डेल्टाक्रॉन (Deltacron) वेरिएंट के संकेत मिले हैं, जो हॉटस्पॉट बन गया है। इसके बाद तमिलनाडु में 90, महाराष्ट्र में 66, गुजरात में 33, पश्चिम बंगाल में 32 और तेलंगाना में 25 और नई दिल्ली में 20 मामले जांच के दायरे में हैं।

DFC4BB0C 81DC 4903 BB99 74031F2C20F5

कोविड-19 डॉक्टरों की या एक्सपर्ट की मानें तो ये एक सुपर सुपर-म्यूटेंट वायरस, जिसका वैज्ञानिक नाम BA.1 + B.1.617.2 है। उनका कहा है कि डेल्टा और ओमिक्रॉन से मिलकर बना एक हाइब्रिड स्ट्रेन है, उस समय तो वैज्ञानिकों ने इसे लैब में हुई एक तकनीकी गलती समझा था। लेकिन अब इसके ब्रिटेन में केस सामने आ रहे हैं. डेल्टाक्रॉन (Deltacron) कोरोना वायरस का एक हाइब्रिड वेरिएंट है जो डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट से मिलकर बनता है।

वैक्सीन ले चुके और Unvaccinated लोगों में ये हैं ओमिक्रॉन के लक्षण, हो जाएं अलर्ट; तुरंत करें ये जरूरी काम, कोविड के नए वेरिएंट से बढ़ेगा संक्रमण

वैज्ञानिकों का कहना है कि डेल्टा और ओमिक्रॉन से मिलकर बना नया वायरस कितना खतरनाक है, इसको लेकर कई स्टडी चल रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2022 में फ्रांस में इस वायरस के फैलने की शुरुआत हुई थी और पहला मामला सामने आया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि ओमिक्रॉन और डेल्टा का रिकॉम्बिनेंट वायरस फैल रहा है। WHO की साइंटिस्ट मारिया वान करखोव ने कहा है कि SARSCov2 के ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट के मिलकर फैलने की आशंका है। इनका सर्कुलेशन तेजी से हो सकता है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button