आम मुद्दे

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने लगाया यामहा मोटर्स में रक्तदान शिविर

ग्रेनो, रफ्तार टुडे। रोटरी क्लव ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा यामहा मोटर्स सूरजपुर में रक्तदान शिविर लगाया गया शिविर में 92 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ कम्पनी के वर्कर व स्टाफ ने रक्तदान किया।

क्लब सेक्रेट्री रो0 शैलेश वार्ष्णेय ने बताया कि क्लब द्वारा प्रतिवर्ष यामहा मोटर्स में रक्तदान शिविर लगाया जाता रहा है उसी क्रम में कंपनी के डिस्पेंसरी हेड अरविंद तेवतिया से संपर्क किया उन्होंने तत्काल ही कैम्प की व्यवस्था करा दी।कम्पनी से प्रवीण तोमर व अन्य लोगों ने कैम्प में सहयोग किया।

इस अवसर पर क्लब से रो0 सौरभ बंसल, रो0 विनोद कसाना, रो0 के के शर्मा, क्लब अध्यक्ष रो0 अतुल जैन व ऋषि अग्रवाल उपस्थित रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button