Dadri City Heart School News : सिटी हार्ट स्कूल ने फिर जीता नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, देशभक्ति की शानदार प्रस्तुति ने किया सबका दिल जीतने वाला जलवा

दादरी, रफ़्तार टुडे। कटहरा रोड स्थित सिटी हार्ट अकादमी स्कूल ने एक बार फिर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है। ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले श्री रामलीला कमेटी के विजयमहोत्सव के तहत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में देशभक्ति गीतों पर मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियाँ
हर साल की तरह इस साल भी प्रतियोगिता का प्रारंभ विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा देशभक्ति और भक्ति संगीत पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियों से हुआ। सिटी हार्ट स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रभावशाली और भावनात्मक प्रस्तुति से न केवल दर्शकों बल्कि जजों का भी दिल जीत लिया।

लगातार सफलता की राह पर सिटी हार्ट स्कूल
प्रधानाचार्या रुचि भाटी ने गर्व के साथ बताया कि उनकी स्कूल के छात्रों ने हर साल की तरह इस बार भी शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता के जजों द्वारा छात्रों की प्रस्तुति का मूल्यांकन बहुत बारीकी से किया गया, और सिटी हार्ट के बच्चों की नृत्य कला और देशभक्ति के भाव को देखते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।
विशेष सम्मान और पुरस्कार
प्रतियोगिता में विजयी स्कूल को सम्मानित करने के लिए श्री रामलीला कमेटी ने स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी और प्रधानाचार्या रुचि भाटी को रामचंद्र जी की प्रतिमा के रूप में ट्रॉफी और 21000 रुपये की नगद राशि से सम्मानित किया। इसके अलावा, सभी विजयी छात्रों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

समारोह में स्कूल और समाज का सहयोग
इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी स्कूलों के अध्यापक, बच्चों के अभिभावक और छात्रगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने इस अद्भुत आयोजन का आनंद लिया।
महत्वपूर्ण हैशटैग्स: #CityHeartSchool #DanceCompetition #DeshBhaktiDance #GreaterNoida #SatyamSchoolWins #RaftarToday #SchoolAchievements #CulturalEvents #VijayMahotsav #StudentSuccess #GreaterNoidaSchools
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)