आम मुद्दे

सेक्टर डेल्टा टू में हुई आमसभा बैठक सेक्टर के चुनाव और आर डब्लू ए विवाद को खत्म करने व आगामी चुनावी प्रक्रिया के लिए गठित हुई कमेटी

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे दिनांक 18/12/2022 को सेक्टर डेल्टा टू के सामुदायिक केंद्र में आम सभा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी सेक्टर निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसकी अध्यक्षता जिले सिंह भाटी जी व संचालन एडवोकेट विशाल नागर ने किया

इस मौके पर आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि 10-11-2019 में जो सेक्टर वासियों ने चुनाव के जरिए कमेटी को चुना था उसका कार्यकाल 10-11-22 पूर्ण हो गया है और सभी सेक्टर निवासी चुनाव चाहते हैं लेकिन अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान के द्वारा चुनाव पर सहमति ना बनाना और सेक्टर वासियों को भ्रमित करना अगर कोई विवाद था या कोई भी शिकायत थी आज आमसभा में उनको आना चाहिए था और सेक्टर वासियों के सामने रखना चाहिए था और चुनाव डिक्लेअर करना चाहिए था लेकिन वह आम सभा मैं आना भी उचित नहीं समझा और जिस शिकायत की प्रधान जी वापस लेने बात कर रहे हैं वह शिकायत चुनाव कराने की थी और और वह चुनाव कार्यकाल पूर्ण होने के बाद अपने आप ही खत्म हो गई है इसलिए कोई शिकायत बनती ही नहीं है अगर कोई शिकायत है भी या कोई लिखित में देना है तो उसके लिए हम सब तैयार हैं ।

श्री आलोक नागर ने घोषणा की है कि लोकतंत्र में जनभावना सबसे बड़ी चीज है सेक्टर में चुनाव व विकास के लिए वह हमेशा तैयार है चुनाव कराया जाना चाहिए समय अनुसार सर्व प्रथम यही सेक्टर की डिमांड है*

सेक्टर वासियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया और सेक्टर के चुनाव और आर डब्लू ए विवाद को खत्म करने व आगामी चुनावी प्रक्रिया के लिए गठित हुई कमेटी में जी ब्लॉक से -डॉ सुरेंद्र भाटी जी ,महेंद्र उपाध्याय जी ,प्रमोद शर्मा जी, एच ब्लॉक- भीम सिंह प्रधान ,सतपाल नागर जी,ओमपाल प्रमुख ,आई ब्लाक – टीके झा जी,अगम सिंह जी,सतेन्द्र तिवारी, मेघराज ठाकुर,जे ब्लॉक- जिले सिंह भाटी जी,बिन्नू ठेकेदार जी , के ब्लॉक- संजय भाटी जी ,चरणजीत नागर जी,एडवोकेट अनिल भाटी जी
एल ब्लॉक- कर्नल अनुज श्रीवास्तव,बी एन पाराशर जी,निरंजन प्रधान जी ,मुकेश सोलंकी आदि के नाम सेक्टर वासियों ने रखें और आम सभा की बैठक में कोरम पूर्ण हुआ ।

इस मौके पर श्री तिलक भाटी, राजेश जी,बीपी सिंह मावी, चंद्र प्रकाश यादव, नंदा भाटी, रिंकू भाटी, रामवीर चौधरी, सुनीता चौधरी, अनीता सिंह ,सरिता भाटी ,मीनाक्षी, मनोज काफी संख्या में सेक्टर वासी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button