नई दिल्ली11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शाहदरा के डीसीपी कार्यालय में तैनात एक सिपाही से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने सिपाही के क्रेडिट कार्ड से 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित की शिकायत पर शनिवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित 31 वर्षीय पूरन चंद दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हैं। वह शाहदरा डीसीपी कार्यालय में तैनात हैं।
पूरन चंद के अनुसार, छह अक्तूबर को उनके क्रेडिट कार्ड से 90157 रुपये का ट्रांसफर करने का मैसेज आया। उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर पर फोन कर अपना क्रेडिट कार्ड बंद कराया। हालांकि, आरोपी के बारे में पता नहीं चल सका है। उन्होंने फर्श बाजार थाने में मामले की शिकायत दी है। पुलिस केस दर्ज कर ट्रांसफर किए गए बैंक खाते की डिटेल खंगाल रही है।
खबरें और भी हैं…