GNIOT College News : जीएनएएलएसएआर में विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर सेमिनार, प्रो. हिमांशु पी. रॉय ने दिया प्रेरणादायक भाषण

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च (GNALSAR) ने 20 फरवरी 2025 को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर एक विचारोत्तेजक सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में समानता, मानवाधिकारों और सामाजिक समावेशन की महत्ता को रेखांकित करना था।
सेमिनार में छात्रों, शिक्षकों और विशेषज्ञों की भागीदारी
मूट कोर्ट हॉल में आयोजित इस सेमिनार में बड़ी संख्या में छात्र, संकाय सदस्य और कानूनी विशेषज्ञ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर हिमांशु पी. रॉय (सीपीएस, एसएसएस, जेएनयू) ने अपने भाषण में सामाजिक न्याय के मूल सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने गरीबी उन्मूलन, लैंगिक समानता और शिक्षा तक पहुंच जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की और वैश्विक एवं स्थानीय संदर्भ में सामाजिक न्याय की जरूरत को स्पष्ट किया।
शिक्षा से ही आएगा सामाजिक न्याय – प्रो. अमित सिंह
जीएनएएलएसएआर के उप प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अमित सिंह ने इस अवसर पर कहा कि, “शिक्षा समाज में समानता और न्याय स्थापित करने का सबसे सशक्त माध्यम है। इस सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को सामाजिक न्याय की अवधारणा को समझाने और इसे अपने जीवन में लागू करने के लिए प्रेरित करना है।”

कार्यक्रम में हुई महत्वपूर्ण चर्चाएं
सेमिनार के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें मुख्य रूप से – सामाजिक न्याय का ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य
हाशिए पर मौजूद समुदायों को मुख्यधारा में लाने की चुनौतियां
कानून और नीतियों के जरिए न्याय को सुलभ बनाने के उपाय
वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारत की सामाजिक न्याय संबंधी पहल
इस दौरान छात्रों ने भी अपने विचार साझा किए और सामाजिक न्याय को लेकर अपनी जिज्ञासाएं व्यक्त कीं।
कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षकों और विशेषज्ञों की उपस्थिति
इस अवसर पर विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रम प्रताप सिंह, श्री राहुल अरोड़ा, डॉ. इरशाद खान, सुश्री नैन्सी चोपड़ा, सुश्री पंखुड़ी, सुश्री नित्या और सुश्री मीनाक्षी वार्ष्णेय समेत कई सहायक प्रोफेसर उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को सामाजिक न्याय के क्षेत्र में जागरूक और सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

समाज में समानता लाने की अपील
सेमिनार का समापन एक ‘एक्शन कॉल’ के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित लोगों से समाज में निष्पक्षता और समावेशन को बढ़ावा देने की अपील की गई। इस कार्यक्रम ने सामाजिक न्याय पर संवाद को बढ़ावा दिया और छात्रों को अपने समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।
#SamaajikNyay #JusticeForAll #EqualRights #LegalAwareness #GNALSAR #RaftarToday
Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow Raftar Today on WhatsApp
Follow Raftar Today on Twitter (X)