आम मुद्दे

जापान की सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान के साथ समसारा विद्यालय का सामंजस्य स्थापित

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। समसारा विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहा हैl इसी श्रेणी को आगे बढ़ाते हुए समसारा विद्यालय ने विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास की बढ़ोतरी के लिए जापान की सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान BENESSE के साथ सहयोग स्थापित कियाl यह सहयोग गणित और विज्ञान के पाठ्यक्रम मैं स्थापित किया गयाl जिससे विद्यार्थियों की विभिन्न अर्थ पूर्ण गतिविधियों को सुचारू रूप से एक उद्देश्य पूर्ण मार्ग मिल सके।

BENESSE का अर्थ है सबका विकासl इस संस्था को विश्व में चौथा स्थान प्राप्त हैl जापान में उच्चतम शिक्षा के लिए 90% विद्यार्थी इसी संस्थान को सर्वोत्तम मानते हैंlइस संस्था को 65 वर्ष का अनुभव प्राप्त है और यह संस्था अपने भिन्न कार्यक्रमों के तहत विद्यार्थियों के सोचने समझने की शक्ति का विकास करती हैl समसारा विद्यालय में कक्षा आठवीं से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए BENESSE संस्था की तरफ से भिन्न तरह की कार्यशाला और गतिविधियों के आयोजन की भूमिका तैयार की गई हैl जिससे विद्यार्थी अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए इसका सहयोग प्राप्त कर सकेंगेl

समसारा विद्यालय के संस्थापक ताराचंद शास्त्री जी और सह संस्थापक श्रीमती कुसुम शास्त्री जी, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विक्रमजीत सिंह शास्त्री जी और डायरेक्टर श्रीमती केतकी सिंह शास्त्री जी ने इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए उपलब्धि से परिपूर्ण माना और भविष्य में अन्य विद्यार्थियों के लिए भी इस तरह के कार्यक्रम की योजना के लिए सहमति जताई l

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button