आम मुद्दे

बिसरख मे भू-माफिया ने नर्मदा देवी ट्रस्ट की दीवार तोड़कर बनाई अवैध सड़क ग्रैटर नोएडा प्राधिकरण की मिलीभगत तो नही?

गौरव शर्मा, रफ्तार टुडे । ग्रैटर नोएडा वेस्ट में यथार्थ हास्पिटल के पीछे नर्मदा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की 10450 मीटर जमीन है जिसका खसरा संख्या 663 व 664 है जिसके मालिक धर्मपाल गर्ग है। इस जमीन का ग्रैटर नौएडा प्राधिकरण के साथ इलाहाबाद हाई कोर्ट मे केश चल रहा है।।


बिसरख गांव के दबंगों की जमीन खसरा नम्बर 666 है जो 7500 मीटर है जिसका मालिक अरविंद व अन्य है इन लोगों की जमीन ग्रैटर नोएडा प्राधिकरण ने आबादी सेटलमेंट पर छोडी है
ग्रैटर नौएडा प्राधिकरण के तहसीलदार जितेंद्र ने एक पत्र जारी किया कि खसरा नम्बर 666 के लिए रास्ता खसरा नम्बर 668 से निकाल दिया जाय जो की प्राधिकरण का अधिकृत नम्बर है।

153F7942 3EE2 43B0 90C9 D394074540EE


बस यहीं प्राधिकरण और दंबगों की मिलीभगत का खेल शुरू होता है

तहसीलदार के पत्र को माध्यम बना कर दबंगों ने नर्मदा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की दीवार तोड़कर लाला धर्मपाल गर्ग के प्लाट खसरा नम्बर 663 व 664 के बीच से जबर्दस्ती R.C.C सडक निकाल दी। जैसे ही धर्मपाल गर्ग को पता चला की जमीन पर अतिक्रमण कर दबंगों ने बाउंड्री तोड़कर जबर्दस्ती सड़क बना रहे हैं तो वो मौके पर पहुंचे वहां पर दर्जनों की संख्या मे अरविंद बिसरख लोगों को लेकर खडा था जब हमने कागज दिखाकर कहा कि आप हमारी दीवार तोड़कर सड़क क्यों बना रहें है तो उसने कहा ग्रैटर नोएडा प्राधिकरण के तहसीलदार जितेंद्र गौतम पटवारी रामनारायण दुबे व वर्क सर्कल 3 के मैनेजर N.K.जैन ने आदेश किया है। हमने कहा आदेश दिखाओ तो वो लोग हम पर भडक गये और बोले जो बात करनी है प्राधिकरण मे जा कर करो ।

मै नर्मदा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट का अध्यक्ष कुछ लोगों को लेकर तुरंत थाना बिसरख पुलिस के S.H.O से मिले और बताया कि हमारे प्लाट की दीवार तोड़कर अरविंद बिसरख जबर्दस्ती सड़क बना रहा है जो कि पूरे तरह अवैध है आप हमारे साथ चलकर कब्जा रुकवाने का कष्ट करें ।। इस पर थानाध्यक्ष बिसरख ने कहा जब तक ग्रैटर नोएडा प्राधिकरण का फोन नही आयेगा हम कुछ नही कर सकते।। हम फिर मौके पर पहुंचे और सड़क बना रहे दंबगों से कहा आप ऐसे हमारी जमीन पर कब्जा नही कर सकते तो उन लोगों ने गुंडई दिखानी शुरू कर दी।। हम लोग सीधे 13 अप्रैल 2022 को ग्रैटर नोएडा प्राधिकरण गये वहां पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की वहाँ से हम लोग वर्क सर्कल 3 के मैनेजर N.K.JAIN व तहसीलदार जितेंद्र गौतम से मिले व शिकायत की जिसकी कापी फाइल मे संलग्न है।

उन लोगो ने कहा हम अवैध सड़क को तोड़कर आपकी जमीन कब्जा मुक्त करा देंगे।।
बार बार ग्रैटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारीयों से शिकायत की और बताया आपने 668 से रास्ता देने को बोला है फिर बिसरख के दबंग अरविंद व अन्य लोगों ने हमारे खसरा नम्बर 663 की दीवार तोड़कर सड़क क्यों बना ली।। इस पर तहसीलदार व मैनेजर एन के जैन ने कहा हम पटवारी नरेश बिश्नोई को टीम लेकर भेज रहें है सड़क को तोड़कर आपकी जमीन को कब्जा मुक्त कराते हैं ।

ग्रैटर नौएडा प्राधिकरण के मैनेजर N K जैन तहसीलदार जितेंद्र गौतम पटवारी रामनारायण दुबे पटवारी नरेश बिश्नोई व जे ई R K गुप्ता सब लगातार हमें झूठे आश्वासन दे रहें है। जब प्राधिकरण जाते है तो बोलते है आज मैनेजर छुट्टी पर है कभी पटवारी छुट्टी पर है जबकि ऐसा नही है वो सिर्फ हमें गुमराह कर रहें है।

अब हम थक हार कर प्रैस की मदद चहाते है इस पर हमारे वरिष्ठ पत्रकार को नर्मदा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष लाला धर्मपाल गर्ग ने बताया कि हमने यहाँ गरीब बच्चों के स्कूल अस्पताल व भगवान अग्रसेन महाराज के नाम पर निःशुल्क लोगों की मदद के लिए जमीन ली थी ।

हमारी जमीन पर पहले ही ग्रैटर नौएडा प्राधिकरण से केश चल रहा है जिसका स्टे इलाहाबाद हाई कोर्ट से 2011 से है हमारी दूसरी रिट 2019 से ग्रैटर नोएडा प्राधिकरण के विरूद्ध विचाराधीन है।
हमारी जमीन नर्मदा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट का इलाहाबाद हाई कोर्ट मे ग्रैटर नौएडा प्राधिकरण से मुकदमा चल रहा है ।

जमीन के मालिक धर्मपाल गर्ग ने बताया कि हमने सपने मे भी नही सोचा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में भी वैश्य समाज के ट्रस्ट की जमीन पर भू माफिया प्राधिकरण के अधिकारीयों से मिलीभगत करके कब्जा कर लेगा। यदि जल्द ही हमारी जमीन को ग्रैटर नौएडा प्राधिकरण ने कब्जा मुक्त नही कराया तो हम अग्रवाल मित्र मंडल के सभी लोग औद्योगिक मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी से लखनऊ मिलेंगे और बतायेंगे किस तरह आपकी सरकार में वैश्य समाज का उत्पीड़न हो रहा है धर्मपाल गर्ग ने बताया कि मंत्री जी से उनके आवास लखनऊ 6 कालीदास मार्ग पर जल्द वैश्य समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री जी के यहाँ जा रहा है।

और हम लोग बतायेंगे किस तरह ग्रैटर नौएडा प्राधिकरण के अधिकारी आम शहरीयों की जमीनों पर अवैध कब्जे मे सामिल है। गर्ग सहाब ने बताया देखो कैसी अंधेरगरदी है दशकों पहले की हुई ट्रस्ट की दीवारों को दिन दहाड़े गिरा कर सड़क निकाल दी और पूरा ग्रैटर नौएडा प्राधिकरण व पुलिस प्रशासन हमें झूठे आश्वासन दे रहा है।

पटवारी रामनारायण दुबे मौके पर आकर बोलता है तुम मे दम है तो सड़क उखाड दो लाला जी हमारी जान मत खाओ ऐसा अधिकारियों का निर्लज्जपन योगी बाबा की सरकार मे देखकर मन बहुत आहत हुआ है ।

कभी कभी सोचता हूँ इन भू माफियाओं के क्या इतना लम्बे हाथ है जो ग्रैटर नौएडा प्राधिकरण भी मौन है ।।
अब तो योगी आदित्यनाथ की सरकार के ऊच्च अधिकारियों से उम्मीद है ।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button