आम मुद्देक्राइम

रोहतक में कैश वैन से बदमाशों ने लूटे 2 करोड़ 62 लाख रुपये, पूरे जिले में की गई नाकाबंदी

रोहतक, रफ्तार टुडे: ।  रोहतक में इन दिनों बदमाश अपने मनसूबों में कामयाबी हासिल करने के लिए हर हद पार कर रहे हैं। ताजा मामले में बदमाशों ने एक कैश वैन को अपना निशाना बनाया और 2 करोड़ 62 लाख की लूट कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे।

बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार बदमाशों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने वैन कर्मचारी को गोली मारी और मौके से पैसे उठाकर ले उड़े। वहीं घटना के बाद से पुलिस प्रशासन भी एक्टिव हो गया है। पुलिस ने आरोपियों गिरफ्तारी को लेकर जिले में नाकाबंदी कर दी है।

एसपी उदय सिंह मीणा का कहना है कि जिस तरीके से लूट हुई है उससे यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि लुटेरों को पहले से यह पता था कि कैश का ट्रांजैक्शन होना है और उन्होंने पहले ही इस घटनाक्रम को अंजाम देने के लिए रेकी भी की होगी। फिलहाल गाड़ी में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस बाइक का नंबर पुलिस को मिल गया है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button