देशप्रदेश

Neighbors had enmity with the brother of the injured, the main accused is working in the post of MPHW in Civil Hospital Panipat | घायल के भाई के साथ थी रंजिश; मुख्य आरोपी सिविल अस्पताल पानीपत में MPHW पद पर है कार्यरत

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Neighbors Had Enmity With The Brother Of The Injured, The Main Accused Is Working In The Post Of MPHW In Civil Hospital Panipat

रोहतकएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
मतलौडा थाना पुलिस कर रही मामले की कार्रवाई। - Dainik Bhaskar

मतलौडा थाना पुलिस कर रही मामले की कार्रवाई।

हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा में हरियाणा पुलिस के कॉन्स्टेबल पर पड़ोसियों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला किया। मुख्य आरोपी पानीपत सिविल अस्पताल में MPHW पद पर कार्यरत है। आरोपी ने अपने बेटे और पत्नी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी की कॉन्स्टेबल के भाई के साथ पुरानी रंजिश है। इसी रंजिश के चलते उन्होंने कॉन्स्टेबल पर अकेला पाकर हमला कर दिया। पुलिस ने कांस्टेबल की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 323, 324, 34 व 506 के तहत केस दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

घर पर गर्म वर्दी उठाने आया था कॉन्स्टेबल

मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में सुनील कुमार ने बताया कि वह गांव कुराना पानीपत का रहने वाला है। वह हरियाणा पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल कार्यरत है। हाल में उसकी पोस्टिंग फरीदाबाद जिले में है। 26 नवंबर को वह अपने भाई संजय के घर न्यू मॉडल टाउन मतलौडा गया था। वह घर से गर्म वर्दी उठाने के लिए आया था। रात करीब 8 बजे वह फोन पर बातचीत करता हुआ गली में टहल रहा था।

इसी दौरान पड़ोसी रणधीर, उसका लड़का अजय और उसकी पत्नी शीला ने उस पर तेजधार हथियार और डंडों से हमला कर दिया। हमले के दौरान उसके बाएं कंधे पर गंभीर चोट लगी। अजय ने डंडों से सिर पर गंभीर चोटें मारी। शीला ने लात-घूंसे मारे। शोर सुनकर स्थानीय लोग वहां आ गए। लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button