देशप्रदेश

Petrol-diesel prices increased for the 18th time in 23 days of October, petrol in Sriganganagar of Rajasthan by Rs 120. liters | अक्टूबर के 23 दिन में 18वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 120 रु. लीटर

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Petrol diesel Prices Increased For The 18th Time In 23 Days Of October, Petrol In Sriganganagar Of Rajasthan By Rs 120. Liters

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
इस साल 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 23.53 रु. और डीजल 21.86 रु. महंगा हो चुका है। -फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

इस साल 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 23.53 रु. और डीजल 21.86 रु. महंगा हो चुका है। -फाइल फोटो

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम शनिवार को 35 पैसे और बढ़े। इस महीने दाम 18 बार बढ़ चुके हैं। इस साल 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 23.53 रु. और डीजल 21.86 रु. महंगा हो चुका है। पिछले 20 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो 1 साल में पेट्रोल के दाम कभी भी इतने नहीं बढ़े थे। 1 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल 83.71 रु./ली. था, अब 107.24 रु./ली. हो गया है। यानी इस साल अब तक पेट्रोल 28% महंगा हो चुका है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में दाम 119.42रु./ली. है, जो देश में सर्वाधिक है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत अभी करीब 85 डॉलर प्रति बैरल है। तेल की कीमतों का एनालिसिस करने वाली अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां बता रही हैं कि अगले 3-4 महीनों में कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकते हैं। ऐसा हुआ तो केंद्र और राज्य सरकारों पर टैक्स घटाने का दबाव रहेगा। लेकिन, अगर सरकारें ट्रैक्स नहीं घटाती हैं तो पेट्रोल की कीमतों में 10 रु./लीटर तक की बढ़ोतरी संभव है।

capture 1635016517
capture 1635016616

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button