देशप्रदेश

Minor stabbed to death, accused arrested | नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक के कालंदीकुंज इलाके में एक नाबालिग लड़के की गला काटकर हत्या कर दी गई। झगड़े के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान आरोपी को पकड़ लिया है। वह भी नाबालिग बताया गया है। डीसीपी साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक ईशा पांडेय ने बताया 26 दिसंबर को डीडीए ऑफिस जेजे कॉलोनी मदनपुर खादर में एक लड़के की हत्या होने की सूचना मिली।

पुलिस मौके पर पहुंची जहां से शव बरामद किया गया। खाली पड़ा ऑफिस कबाड़ का गोदाम बन चुका है। मृतक के गले पर कट के निशान मिले। मृतक की पहचान कन्हैया उर्फ लक्की (17) के तौर पर हुई। वह मदनपुर खादर इलाके में रहता था। क्राइम और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच जांच की। मृतक के भाई दिनेश ने बताया उसका भाई कुछ देर में वापस आने की बात कहकर निकला था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button