ताजातरीनप्रदेश

Gangster Threatens Sexual Harassment Victim In Delhi Police Registered Case – दिल्ली: सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को गैंगस्टर ने दी धमकी, केस वापस नहीं लिया तो अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 21 Nov 2021 08:27 AM IST

सार

हरियाणा के एक गैंगस्टर ने  सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को गैंगस्टर से धमकी मिली है। पीड़िता के अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई है। पीड़ित परिवार ने बताया  सामूहिक दुष्कर्म का मामला वापस लेने का दवाब दिया जा रहा है। 

फाइल फोटो

फाइल फोटो
– फोटो : pexels.com

ख़बर सुनें

विस्तार

दिल्ली के कारोबारी परिवार की बहू के साथ गैंगरेप के मामले में हरियाणा के एक गैंगस्टर ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही पीड़िता की अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी है। पीड़िता के परिवार वालों ने नांगलोई थाने में इस बाबत शिकायत दी है। 

पीड़ित परिवार का आरोप है कि गैंगरेप के फरार आरोपी केस वापस करने का दवाब बना रहे हैं और इसी वजह से गैंगस्टर की ओर से धमकी दी जा रही है। पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पीड़ित परिवार केशवपुरम इलाके में रहता है। पीड़िता के भाई ने शिकायत में बताया कि तीन साल पहले उसकी बहन की शादी रोहिणी साउथ इलाके में एक कारोबारी परिवार में हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद घर पर शराब पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी के बाद देवर, पति का फूफा और मौसेरे भाई ने उसके साथ गैंगरेप किया।

वारदात के दौरान देवर ने अश्लील वीडियो और फोटो बनाए। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने अपने परिवार की मदद से रोहिणी साउथ थाने में शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में देवर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य दो आरोपी फरार है।

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button