आम मुद्दे

मुख्यमंत्री से सोसायटी में अतिक्रमण करने वालों की शिकायत की

गाजियाबाद, रफ्तार टुडे। गुलमोहर एन्क्लेव में अतिक्रमण करने वाले लोगों की शिकायत मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने मुख्यमंत्री व जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों से की है। गौरव ने रजिस्टर्ड डाक द्वारा मुख्यमंत्री व एसएसपी को पत्र भेजकर तथा जिलाधिकारी व जीडीए के उपाध्यक्ष के कार्यालय में शिकायती पत्र भेजकर बताया है कि गुलमोहर एन्क्लेव के टावर एसपी2 के फ्लैट नम्बर 101 के मालिक ने सोसायटी के टावर में अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। कब्जा करने वाले आरोपी टावर में बनाई गई सीढ़ियों के नीचे खाली स्थान में अवैध रूप से कमरे का निर्माण कर दिया है। इस अवैध कमरे में कब्जा करने के उद्देश्य से ही कबाड़ा भी भर दिया गया है। जिससे हवा का आवागमन रुक गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कब्ज़ा करने वाले लोगों ने उनके फ्लैट के चारों तरफ स्थाई रूप से टीन शेड लगा रखे हैं जिससे सारा कूड़ा उनके फ्लैट की छत पर आता है। उन्होंने साथ ही फ्लैट के नीचे भी अवैध रूप से सीढ़ियां बनाकर पार्किंग स्थल में बाधा उत्पन्न करने का आरोप भी शिकायती पत्र में लगाया है। मीडिया प्रभारी का कहना है कि काफी बार शिकायत करने के बाद भी कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है इसीलिए यह कदम उठाया गया है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button