देशप्रदेश

Online place booking closed due to international trade fair | अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले को लेकर ऑनलाइन जगह की बुकिंग बंद

नई दिल्ली12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले को लेकर ऑनलाइन जगह की बुकिंग बंद हो चुकी है। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) की तरफ से कहा गया है कि इस बार प्रदर्शनी लगाने के लिए बड़ी संख्या में ऑनलाइन जगह की बुकिंग कराई गई है जो शनिवार को बंद कर दी गई। अब मेले शुरू होने से पहले उन सभी राज्यों, देशों, कंपनियों व संगठनों को प्रगति मैदान में जगह उपलब्ध करा दी जाएगी जिनकी तरफ से बुकिंग से जुड़ी सारी प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है।

सोमवार तक अंतिम आंकड़ा जा जाएगा कि कुल कितने देश, कंपनी व अन्य संगठन हिस्सा ले रहे हैं। क्योंकि कई बार ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया के तहत जगह बुक करा ली जाती है लेकिन उसका शुल्क जमा नहीं किया जाता है, जिसके चलते पंजीकरण निरस्त करना पड़ता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button