आम मुद्दे

सभी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिला,नगर में सफ़ाई व्यवस्था का कार्य प्राथमिकता से किया जायेगा-डॉ अनुकृति कौशिक

चुनाव में आते ही मुझे लगा कि हम चुनाव जीतेंगे सभी जानता का आशीर्वाद मिला- संजय गंगवार प्रभारी मंत्री

सैदनगली विकास के नये आयाम गाड़ेगी- ज़िलाधिकारी अमरोहा

अमरोहा, रफ्तार टुडे। नगर पंचायत सैदनगली अमरोहा में नवनिर्वाचित चेयरपर्सन डॉ अनुकृति कौशिक ने शपथग्रहण से पहले नगर पंचायत में सफ़ाई अभियान चलाया।
डॉ अनुकृति ने सफ़ाई कर्मचारियो को परिवार का अंग बताते हुए कहा कि सफ़ाई की वजह से ही हम कोरोना से लड़ पाये और यह हमारी जीत है।

डॉ अनुकृति कौशिक को सभी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिला,नगर में सफ़ाई व्यवस्था का कार्य प्राथमिकता से किया जायेगा।

IMG 20230526 WA0004

संजय गंगवार प्रभारी मंत्री ने कहा चुनाव में आते ही मुझे लगा कि हम चुनाव जीतेंगे सभी जानता का आशीर्वाद मिला

सैदनगली विकास के नये आयाम गाड़ेगी यह बात ज़िलाधिकारी अमरोहा ने कही।

शपथग्रहण समारोह में प्रभारी मंत्री श्री संजय गंगवार जी, ज़िलाधिकारी एवम् पुलिस अधीक्षक विधायक गण मौजूद रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button