आम मुद्देप्रदेश

पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे सोसाइटी में आवारा कुत्तों से परेशान होकर लिखा मेंटेनेंस टीम (JLL) और बिल्डर को पत्र

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे । हमारी सोसाइटी में बढ़ रहे आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर है इनकी संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है इनकी संख्या बढ़ने के कारण हमारी सोसाइटी में इन आवारा कुत्तों के रेसीडेंट्स को काटने, रेजिडेंट के पीछे भागने, बच्चों को काटने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं कई बार तो यह आवारा कुत्ते बड़े-बड़े लोगों पर भी हमला कर चुके हैं यह सभी आवारा कुत्ते आस-पास के गांव से ही यहाँ आये हैं।

15B05EA5 B8CB 4211 9CB6 84B6AC5EF7DB

सोसायटी के अशोक चौधरी ने पत्र में बिल्डर लिखा कि सोसाइटी में पैदा नहीं हुए लेकिन अब इन सभी आवारा कुत्तों ने सोसाइटी को अपना पक्का घर बना लिया है आज हर रोड पर सोसायटी के हर कोने पर आवारा कुत्ते मिल जाएंगे, पूरी सोसाइटी इन आवारा कुत्तों से परेशान है हमें बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ता है कि इस संबंध में ना ही तो पैरामाउंट ग्रुप में कुछ किया है और न ही आपकी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी JLL ने इस विषय पर कोई कार्य किया है इससे पहले जो सर्विस कंपनी थी जिसका नाम Nimbus था उसने आवारा कुत्तों के सम्बंध में शानदार कार्य किया था, रेसीडेंट्स द्वारा शिकायत करने पर Nimbus company कंपनी ने सोसाइटी से दो बार आवारा कुत्तों को बाहर निकाला था और उनके खाने के लिए फीडिंग पॉइंट्स भी सोसाइटी के बाहर बनाये थे ।

4A11111E EB9E 4262 BAFB 83E358288F74

सोमेश त्रिपाठी ने कहा कि हम चाहते हैं कि इन आवारा कुत्तों को सोसाइटी से बाहर जल्द से जल्द निकाला जाए, इनके लिए खाने पीने के फीडिंग पॉइंट्स भी बाहर बनवाये जाये, ताकि जो रेसीडेंट्स इन आवारा कुत्तों को खाना आदि देना चाहते हैं वो ये कार्य बाहर जाकर कर सके।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि जितने भी सोसाइटी गेट हैं उन सभी पर ऐसी व्यवस्था की जाए कि कोई भी आवारा कुत्ता आगे से भविष्य में भी सोसाइटी के अंदर प्रवेश ना कर सके।

उधर एक और सोसाइटी के रेजिडेंट उत्सव राय ने कहा कि इस विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाही करें और आवारा कुत्तों को बाहर निकाले, हमे उम्मीद है कि JLL अगले कुछ दिनों में इस विषय पर गंभीर होकर कार्यवाही करेगा, लेकिन अगर इसपर कोई भी कार्यवाही नही होगी तो फिर JLL के खिलाफ रेसीडेंट्स आंदोलन करेंगे या आपस मे मीटिंग करके अन्य विकल्प अपनाएंगे

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button