Uncategorized

यूक्रेन के राजदूत के मुग़ल-राजपूतों वाले बयान पर क्यों है ओवैसी की आपत्ति, बताया मुगलों का इतिहास?

रफ्तार टुडे। यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा का एक बयान सुर्खियों में है। यूक्रेन के राजदूत के मुग़ल-राजपूतों वाले बयान पर क्यों है ओवैसी की आपत्ति दर्ज कराई है उन्होंने मुगलों का इतिहास बता दिया जब से यह विवाद सुर्खियों में है।

इगोर पोलिखा ने यूक्रेन में रूसी हमले की तुलना मध्यकालीन भारत में राजपूतों के ख़िलाफ़ मुग़लों के कथित जनसंहार से किया है।

33379B23 5BD4 4124 9675 94FE099F607A

यूक्रेन के खारकीएव शहर में रूसी हमले में एक भारतीय छात्र की मौत के बाद मंगलवार को पोलिखा नई दिल्ली स्थित भारतीय विदेश मंत्रालय पहुंचे थे।

उन्होंने इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही थी। उन्होंने कहा था कि वह दुनिया के सभी प्रभावी नेताओं से, जिनमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं, ये आग्रह करते हैं कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन को रोकें।

00CCE6FE C8FC 41F8 98E3 61D759824089
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button