आम मुद्दे

लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर मेरठ मंडल के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में भाग लिया

नोएडा, रफ्तार टुडे। जिसमें नोएडा विधानसभा क्षेत्र के कई विषयों को मा. मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा, किसानों की आबादी विनियमितीकरण नियमावली 2011 में किसानों के 450 मि. भूमि प्रति वयस्क को बढ़ाकर 1000 मीटर प्रति वयस्क करने से संबंधित प्राधिकरण द्वारा 2022 शासन को भेज गए प्रस्ताव को अनुमति देने व जिन गांवों के किसानों को 5% भूखण्ड नही मिले है उन्हें जल्द से जल्द भूखंड देने।किसानों की 15 सूत्रीय मांगों में जो अभी शेष है उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने हेतु नोएडा प्राधिकरण को निर्देशित करने हेतु आग्रह किया।

इसके अलावा डूब क्षेत्र में शर्तो के आधार पर विधुत कनेक्शन देने, होम बायर्स की रजिस्ट्रीयां जल्द करवाने, यूपी अपार्टमेंट्स एक्ट के तहत नोएडा की सभी सोसायटीयों में एक निश्चित समयावधि में नियमानुसार चुनाव कराने व हैंडओवर ओर सोसायटी संचालन जुड़े विवादों के निपटान हेतु एक समिति (प्राधिकरण, पुलिस, प्रशासन व रजिस्टार कार्यालय की सयुंक्त रूप से) का गठन हो ताकि लोगो को जगह जगह कार्यालयों का चक्कर न काटना पड़े, बहुमंजिला इमारतों वाली सोसायटीयो में लोगों की सुरक्षा से सम्बंधित यूपी लिफ्ट व एलिवेटर एक्ट लागू किया जाए, गांवो की विस्तारित आबादी में प्राधिकरण द्वारा विकास कार्य कराने, मेट्रो स्टेशनस के नाम गांवो के नाम पर रखने, भूमाफियायों पर कड़ी कार्रवाई करने।

निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए नई आवासीय स्किम लांच करने, नोएडा में एक राजकीय कन्या डिग्री कालेज खोलने, 4 नए राजकीय इंटर कालेज व एक केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करने, कई प्राथमिक व उच्च उच्च प्राथमिक स्कूलों को क्रमोन्नत करने एवं राजकीय पीजी कालेज नोएडा में पीजी कक्षाओं में विषयों को बढ़ाने की मांग रखी।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button