देशप्रदेश

Haryana Bride Shooting Case Update; Two Minors Caught By Police In Rohtak | दुल्हा-दुल्हन के खाना खाने से लेकर, विदाई तक हुई हर रस्म की जानकारी देने वाले दो नाबालिग चढ़े पुलिस के हत्थे

रोहतक44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आरोपी साहिल की धरपकड़ में जुटी रोहतक पुलिस की छह टीम - Dainik Bhaskar

आरोपी साहिल की धरपकड़ में जुटी रोहतक पुलिस की छह टीम

हरियाणा के रोहतक जिले के बहुचर्चित दुल्हन गोलीकांड मामले में दो दिन से ज्यादा का वक्त बीत गया है। अभी मुख्य आरोपी साहिल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मगर पुलिस ने मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सांपला से पांच लोगों को शक के आधार पर पूछताछ के लिए राउंडअप किया था। जिनमें से 2 नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ में नाबालिगों की इस प्रकरण में संलिप्ता सामने आई है। इन दोनों नाबालिगों ने दुल्हा-दुल्हन के खाना खाने से लेकर विदाई तक हुई हर रस्म की जानकारी आरोपी साहिल को दी। हालंकि अभी तक पुलिस ने इन दोनों नाबालिगों की गिरफ्तारी नहीं डाली है, मगर पुलिस सूत्रों के मुताबिक किसी भी वक्त इनकी गिरफ्तारी डाली जा सकती है।

रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर में उपचाराधीन है घायल दुल्हन तनिष्का।

रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर में उपचाराधीन है घायल दुल्हन तनिष्का।

हरिद्वार और किसान आंदोलन में भी पुलिस कर चुकी छापेमारी
मुख्य आरोपी साहिल की तलाश में पुलिस पड़ोसी जिलों ही नहीं, ब्लकि अन्य राज्यों में भी दबिश दे रही है। पुलिस ने हरिद्वार में भी छापेमारी की है। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली के ईद गिर्द चल रहे किसान आंदोलन में भी आरोपी को तलाशा जा चुका है, मगर आरोपी शातिर है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह उस जगह को छोड़ देता है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी एक विशेष समुदाय से संबंधित है। उस पर लूट, स्नेचिंग, बाइक चोरी समेत कुल 6 मुकदमें दर्ज पर है। एक मुकदमें में वह भगोड़ा भी घोषित है।
आरोपी को पकड़ने के लिए छह सदस्यीय टीम जिनमें सांपला थाना, एक टीम बहु अकबरपुर थाना, साइबर थाना सहित तीनों सीआईए व साइबर टीम शामिल हैं। सभी टीम अलग अलग इनपुट के आधार पर आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपी साहिल की जन्मकुंडली भी खंगाल ली है। उसके मोबाइल फोन की लोकेशन, उसके नजदीकी दोस्त, उसकी कॉल डिटेल, उसके परिजन, परिचित, रिश्तेदारों तक पुलिस पहुंच रही है। आरोपी फिलहाल अंडरग्राउंड हो गया है। मगर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी उसकी फोटो सांझा कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। क्योंकि पुलिस के हाथ कई अहम सुबूत लग चुके हैं।

दुल्हन तनिष्का की हालत स्थिर
पीजीआई के ट्रामा सेंटर में अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रही दुल्हन तनिष्का की हालत स्थिर बनीं हुई है। हालंकि गर्दन के पास लगी हुई एक गोली को डॉक्टर निकाल चुके हैं, मगर उसके शरीर में और भी गोलियां है, जिन्हें सफलतापूर्वक निकालने के लिए पीजीआई के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम लगी हुई है। वारदात के बाद से तनिष्का को अभी तक होश नहीं आया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button