आम मुद्दे

दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 के अंतर्गत आज उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदर्शनी का दृश्यावलोकन किया गया

दिल्ली, रफ्तार टुडे। दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 के अंतर्गत आज उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदर्शनी का दृश्यावलोकन किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दीप प्रज्वलित करने के बाद उत्तर प्रदेश पंडाल में लगाए गए स्टॉल का भ्रमण किया गया।

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण द्वारा स्थापित स्टाल मैं दर्शाई गई परियोजनाओं के संबंध में जानकारी ली गई। प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वागत करते हुए प्राधिकरण की परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया। नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट परियोजना के संबंध में अवगत कराया गया है कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट साइट विज़िट के दौरान दिए गए निर्देशों के क्रम में परियोजना साइट पर मशीनरी की संख्या एवं वर्कफोर्स बढ़ाकर कार्यों को और गति दी गयी है। इसी कड़ी में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय डॉक्टर अरुण वीर सिंह एवं माननीय मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव, श्री एसपी गोयल जी द्वारा आज नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट, जेवर के विकास कार्यों का अवलोकन कर समीक्षा की जा रही है।

प्राधिकरण की अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी परियोजना के संबंध में श्री रविन्द्र सिंह के द्वारा अवगत कराया गया परियोजना की अंतर्राष्ट्रीय निविदा निकाली जा चुकी है। माननीय मुख्यमंत्री जी को मेडिकल डिवाइसेज पार्क की प्रगति और साथ ही प्राधिकरण की अन्य योजनावों यथा हेरिटेज w सिटी तथा लॉजिस्टिक पार्क की प्रगति से भी अवगत कराया गया।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button