आम मुद्देदुनियामनोरंजन

व्यंग – पुतिन को आया हार्ट अटैक, तोड़ा दम, डॉक्टरों के हाथ लगी मायूसी?

दिल्ली, रफ्तार टुडे । हम इस खबर में रूस के राष्ट्रपति पुतिन की बात नहीं कर रहे हम संयुक्त राज्य अमेरिका के शेर की बात कर रहे हैं। अमेरिका की एक शेर की हार्ट अटैक में मौत हो गई है और उसकी हालत देखते हुए डॉक्टर की मायूसी हाथ लगी।

संयुक्त राज्य अमेरिका के मिनेसोटा चिड़ियाघर में ‘पुतिन’ (Putin) को हार्ट अटैक का मामला सामने आया है। इस दौरान डॉक्टरों ने तमाम कोशिशें कीं, लेकिन ‘पुतिन’ को बचाया नहीं जा सका। चौंकिएगा नहीं, हम बात कर रहे हैं 12 साल के पुतिन नाम के बाघ की जो कि 2015 से मिनेसोटा चिड़ियाघर में रह रहा था। चिकित्सकीय जांच के दौरान पुतिन ने दम तोड़ दिया। बता दें कि मिनेसोटा चिड़ियाघर में सभी जानवरों की नियमित तौर पर चिकित्सकीय जांच होती है। पशु चिकित्सकों और ज़ूकीपर्स ने तमाम प्रयास किए लेकिन बाघ को बचाया नहीं जा सका।

36770644 352D 413A BBFC 65A6F0C48D5D

मिनेसोटा चिड़ियाघर के पशु देखभाल और संरक्षण के प्रमुख डॉ. टेलर यॉ ने कहा कि यह एक नियमित प्रक्रिया थी, जो बाघों की देखभाल और संरक्षण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जांच के दौरान सभी जरूरी सावधानियां बरती गईं और टीम ने बाघ को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। लेकिन हम उसे बचा नहीं सके। मिनेसोटा चिड़ियाघर के निदेशक जॉन फ्रॉली ने कहा कि आज मिनेसोटा चिड़ियाघर में हम सभी के लिए बेहद कठिन दिन है। मिनेसोटा ज़ू में पिछले 40 से अधिक साल से बाघ संरक्षण का काम किया जा रहा है।

6A07B7D8 3034 4DD9 B7A5 D6B74C222BE4

फ्रॉले ने कहा कि 2015 में मिनेसोटा चिड़ियाघर आए ‘पुतिन’ का जन्म 2009 में चेक गणराज्य में हुआ था. एप्पल वैली चिड़ियाघर में आने से पहले वह 6 साल तक डेनमार्क के चिड़ियाघर में रहा। पुतिन बाघ का कुनबा 2017 में मिनेसोटा चिड़ियाघर में काफी बढ़ गया था। क्योंकि इस साल कई शावकों ने जन्म लिया था।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button