देशप्रदेश

Piyush Group chairman, accused of grabbing crores of rupees in the name of investment, died of heart attack during court appearance | निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए हड़पने के आरोपी पीयूष ग्रुप के चेयरमैन की पेशी के दौरान मौत

फरीदाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

निवेशकों के करोड़ों रुपए हड़पने के आरोपी पीयूष ग्रुप के चेयरमैन अनिल गोयल का सोमवार को कोर्ट में पेशी के दौरान हार्ट अटैक होने से मौत हो गई। अटैक आने पर पुलिस ने उन्हें तत्काल बीके अस्पताल लेेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी साल अनिल गोयल के छोटे बेटे पुनीत गोयल की भी अप्रैल-2021 में मौत हो गयी थी। जबकि बड़ा बेटा अमित गोयल अभी भी नीमका जेल में बंद है।

बता दें कि लोगों के खून-पसीने की कमाई को हड़पने के आरोपी पीयूष ग्रुप के चेयरमैन अनिल गोयल को करीब छ: महीने पहले 17 अप्रैल को फरीदाबाद पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मेरठ से गिरफ्तार किया था। जहां से कोर्ट से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेने के बाद उसे नीमका जेल भेज दिया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोयल के खिलाफ 28 मुकदमें दर्ज हैं। जिनमें ये किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं हुए थे।बल्कि कई केसों में भगौड़ा चल रहे थे। इन पर लोगों को प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप था। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि सोमवार को अनिल गोयल को जेल से कोर्ट में पेशी पर लगाया गया था। जहां उन्हें अटैक आ गया और उनकी मौत हो गयी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button