देशप्रदेश

Farmers organizations held a meeting at Makrauli toll plaza, stamped on the proposal to complain against MP Arvind Sharma to the SP | मकड़ौली टोल प्लाजा पर किसान संगठनों ने की मीटिंग, सांसद अरविंद शर्मा के खिलाफ एसपी को शिकायत देने का प्रस्ताव पर लगाई मोहर

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Farmers Organizations Held A Meeting At Makrauli Toll Plaza, Stamped On The Proposal To Complain Against MP Arvind Sharma To The SP

रोहतक7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मकड़ौली टोल पर मीटिंग करते किसान। - Dainik Bhaskar

मकड़ौली टोल पर मीटिंग करते किसान।

हरियाणा के मकड़ौली टोल प्लाजा पर रविवार को किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी पहुंचे। यहां किसान संगठनों ने मीटिंग की। मीटिंग के दौरान रोहतक एमपी अरविंद शर्मा के आंख निकालने और हाथ काटने के बयानों की निंदा की। बयानों पर सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि जब हरियाणा के सीएम भी लठ उठाने के बयान देते हैं, तो ये सरकार के नुमाइंदे भी इसी तरह की भावना रखते हैं। इसी के चलते मीटिंग में यह भी प्रस्ताव पास किया गया कि सांसद डॉ. अरविंद शर्मा के खिलाफ एसपी को शिकायत दी जाएगी।

दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन को लेकर भी बनाई रणनीति
उन्होंने दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाने की बात कही। 26 को प्रदर्शन होगा। बैठक में तय किया जाएगा कि दिल्ली जाएं या बाहर प्रदर्शन करें। चढूनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इसमें हरियाणा के किसान संगठन हैं, टोल कमेटियां और एक-दो खाप के प्रधान भी आए हैं। बैठक में यह फैसला लेना है कि हरियाणा की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा में हम क्या बात रखें। जो भी प्रस्ताव यहां पास होगा, वह केंद्रीय कमेटी के समक्ष रख देंगे।

9 नवंबर को बैठक में लेंगे फैसला
वे नौ नवंबर की बैठक में उन पर फैसला लेंगे। अभी दो-तीन प्रस्ताव आए हैं। कुछ लोगों का मानना है कि 26 नवंबर को दिल्ली के अंदर चलें। कुछ का कहना है कि आर्थिक पाबंदियां लगाई जाएं, हम माल खरीदना बंद कर दें। अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। गौरतलब है कि शुक्रवार को किलोई के प्राचीन मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने पहुंचे पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर व अन्य भाजपा नेताओं को किसानों ने आठ से अधिक घंटे तक बाहर नहीं निकलने दिया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button