ताजातरीनप्रदेश

Greater Noida West: Gaur City में आधी रात बिजली पर जमकर बवाल, गर्मी के दिनों में हाईराइज सोसायटी में बिजली कटौती

ग्रेटर नोएडा वेस्ट रफ़्तार टुडे। गर्मी के दिनों में हाईराइज सोसायटी में बिजली कटौती ने रेजिडेंट्स को बुरी तरह परेशान कर रखा है। खासकर नोएडा ग्रेटर नोएडा में इस तरह की शिकायतें रोजाना आ रही है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी गौड़ सिटी-1(Gaur City-1) के 4th एवेन्यू का है। जहां देर बिजली कटौती को लेकर देर रात रेजिडेंट्स ने जमकर बवाल काटा।

यह भी पढ़े Greater Noida West News: इस सोसायटी में फिर लटकी लिफ्ट..खौफ़ में मां-बेटे, मेंटेनेंस टीम को सूचना दी थी, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि AOA ने देर रात 2 बजे सोसायटी की बिजली कटवा दी। जिसके पीछे का मकसद डीजी चलवाकर रेजिडेंट्स से ज्यादा पैसे की वसूली करना है। इसी बात से खफा रेजिडेंट्स एओए के ऑफ़िस पहुंचे। आरोप है कि यहां एओए के बाउंसर्स ने रेजिडेंट्स के साथ धक्का-मुक्की भी की।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button