ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Greater Noida News: वृद्धाश्रम “खुशियों की ओर” में नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन

शिविर में लगभग 25 वृद्धजनों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, पल्स, ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई।

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। विज़न हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन व फेथ फिजियोथेरेपी द्वारा नलगढ़ा गाँव में स्थित वृद्धाश्रम “खुशियों की ओर” में ए टू जेड फॉउंडेशन के सहयोग से नि:शुल्क हेल्थ चेकउप कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर  दवाइयों का फ्री वितरण किया गया।

शिविर में लगभग 25 वृद्धजनों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, पल्स, ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई। ज्यादातर बुजुर्गों में कमर दर्द , घुटने के दर्द की शिकायत मिली। जिसके लिये उन्हें व्यायाम बताया गया। विज़न हेल्थ एंड एजुकेशन फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने बताया दवाई से ज्यादा फायदा फिजियोथेरेपी पहुंचाती है। बुजुर्गों को व्यायाम कराते हुए उन्हें रोजाना व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया।

IMG 20240714 163817 465x445 1
शिविर में लगभग 25 वृद्धजनों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, पल्स, ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई।

इस मौके पर विज़न हेल्थ एजुकेशन फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, संजय श्रीवास्तव नाटी, उज्ज्वल ठाकुर, डॉ. भावना, डॉ. अजमल, रोहित प्रियदर्शन, ए टू जेड फॉउंडेशन के संचालक अशोक कुमार, दीक्षा, आदि मौजूद रहे।

रफ़्तार टुडे की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button