आम मुद्दे

Greater Noida Update: ग्रेटर नोएडा के लिए अच्छी खबर, अब 10 प्रतिशत कम देना होगा बिजली का बिल, सस्ता होगा बिल

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा वासियों को बिजली की दर 10 प्रतिशत कम देनी होगी। यह फैसला नियामक आयोग ने लिया है। यानी कि अब जितना पैसा देना पड़ता है। उससे 10 प्रतिशत कम बिल देना होगा। इससे ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों को बड़ा फायदा होने वाला है। आपको बता दें कि करीब एक महीने पहले एनपीसीएल द्वारा लोगों से बिजली बिल के रूप में की जा रही वसूली को लेकर उत्तर प्रदेश शासन में हाई लेवल बैठक हुई थी।

जिसमें उच्च अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष और राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने एनपीसीएल द्वारा एवरेज बिलिंग से ज्यादा पैसा वसूलने का मुद्दा उठाया था।

एक महीने पहले वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए हाईलेवल ऑनलाइन बैठक हुई थी। इस बैठक के दौरान जन सुनवाई की गई थी। यह जनसुनवाई एनपीसीएल और ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के टैरिफ को लेकर हुई थी।

सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष और राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने मुद्दा उठाया था कि एनपीसीएल द्वारा एवरेज बिलिंग से ज्यादा पैसा वसूला गया है। जबकि, औसत विद्युत लागत बेहद कम है। उन्होंने मुद्दा उठाया कि औसत विद्युत लागत कम होने के बावजूद भी बिजली की दर कम क्यों नहीं की गई है? अब एक महीने बाद एनपीसीएल ने बिजली की दरें कम कर दी है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button