आम मुद्दे

अखिलेश यादव और मुलायम की फजीहत करा सकती है बॉलीवुड की आने वाली एक फिल्म? महिला IAS से जुड़ा है कनेक्शन

मुंबई/ दिल्ली रफ्तार टुडे। बॉलीवुड की आने वाली एक फिल्म समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव की छवि को नुकसान पहुंचा सकती है। इसका कनेक्शन आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल से जुड़ा हुआ है।

दरअसल तेजतर्रार महिला आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल पर अब जल्द ही फिल्म बनने वाली है। कई ऐसी महिला आईपीएस और आईएएस अफसर रही हैं जिन्होंने अपनी ईमानदारी और बहादुरी से सुर्खियां बटोरी हैं।

जब हम होनहार आईएएस महिला अफसरों की बात करते हैं तो इस कड़ी में आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल के नाम को कैसे भूल सकते हैं। इस आईएएस अफसर की बहादुरी की कहानी से हर लड़की को लाइफ में कुछ कर गुजरने की प्रेरणा मिलती है।

आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह अपनी कार्यशैली को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। ताजा मामले में वह इन दिनों एक फिल्म को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। बता दें कि कभी अखिलेश यादव की सरकार के लिए ‘परेशानी’ बनीं तेजतर्रार महिला आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल पर अब जल्द ही फिल्म बनने वाली है।

बताया जाता है कि साल 2013 में रेत के अवैध खनन को समाप्त करने के अपने साहसिक कदम के कारण आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल समाचार पत्रों की हेडलाइन बनी थीं। इस मामले के कुछ साल बाद प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सुनील खेतरपाल ने ऐलान किया था कि वो दुर्गा शक्ति नागपाल की जीवनी को बहुत जल्द बड़े पर्दे पर लाने का प्रयास करेंगे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button