आम मुद्दे

दादरी के विकास के लिए युवा भारत सेवा संगठन का विस्तार किया गया

Dadri Raftar today! आप सभी दादरी नगर वासियों को जानकर खुशी होगी की दादरी के विकास और दादरी की जनता के हित को ध्यान में रखकर आदर्श नगर निवासी व दादरी युवा समाजसेवी करन कौशिक जी ने एक सामाजिक संघठन का विस्तार किया, संघठन का नाम युवा भारत सेवा संगठन दिया गया व संघठन से जुड़े कई लोगों को संगठन की जिम्मेदारियां प्रदान की गई, जिसमें संघठन के पदाधिकारियों की सलाह से अध्यक्ष श्री आलोक मिश्रा जी को बनाया गया, उपाध्यक्ष – श्री बिट्टू कुमार जी व कोषाध्यक्ष – श्री वरुण कौशिक जी व महासचिव- श्री मनोज गोयल जी को संघठन की जिम्मेदारी प्रदान की गई।

A77349DA 40F3 483A A6C8 276FB5FC7A1A


संघठन मै मुख्यत्य निम्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

यह संघठन मुख्य रूप से समाज के गरीब, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, कमजोर वर्गो के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, नैतिक विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करना . लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना.

टीकाकरण शिविर एवं अन्य शिविर का आयोजन करना. विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना और प्राप्त रक्त को ब्लड बैंक तक पहुंचना.

संगठन के द्वारा लोगों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु योगशाला, व्यायामशाला का संचालन करना व अन्य कार्यों पर मुद्दे उठाए जाएंगे.

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button