यमुना प्राधिकरण की दोहरी नीति के खिलाफ अमरपुर एवं राजपुर गांव में किसानों ने की पंचायत

दनकौर, रफ्तार टुडे: दनकौर क्षेत्र के गांव अमरपुर एवं राजपुर में यमुना प्राधिकरण से प्रभावित किसानों ने पंचायत की। पंचायत में जगनपुर अफजलपुर पर बनने जा रहे ईस्टर्न पेरीफेरल के इंटरचेंज का मुआवजा 3640 रुपए की मांग एवं यमुना प्राधिकरण से प्रभावित सभी किसानों को 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा तथा 10% प्लॉट दिए जाने के साथ-साथ पुनर्वास नीति के तहत किसानों के बच्चों को स्थानीय इकाइयों में रोजगार तथा पुनर्वास भत्ता दिए जाने की मांग के संबंध में पंचायत आयोजित हुई। पंचायत की अध्यक्षता चौधरी अमर सिंह ने एवं संचालन जोगिंदर सिंह ने किया।
किसान जगत सिंह नागर ने बताया कि प्राधिकरण किसानों के साथ दोहरी नीति अपना रहा है प्राधिकरण की दोहरी नीति के विरोध में अमरपुर एवं राजपुर गांव में हुई पंचायत में क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसानों हुंकार भरी। उन्होंने बताया कि जगनपुर अफजलपुर पर बनने जा रहे ईस्टर्न पेरीफेरल के इंटरचेंज में जा रही जमीन के मुआवजे की मांग 3640 रुपए की। किसान राजवीर सिंह कसाना ने कहा की स्थानीय किसानों को 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा तथा 10% प्लॉट दिए जाने के साथ-साथ पुनर्वास नीति के तहत सभी किसानों के बच्चों को स्थानीय इकाइयों में रोजगार या दस लाख रुपए तथा पुनर्वास भत्ता दिया जाएं। उन्होंने कहा कि 2014 से अब तक 64% पर किसानों ने ब्याज की मांग की। जब प्राधिकरण बिल्डरों को बेची गई अपनी जमीन का भुगतान में देरी होने पर ब्याज ले रहा है तो 64 परसेंट पर किसानों को भी ब्याज दिया जाए। किसान विजेंद्र सिंह नागर ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में पंचायत कर यमुना प्राधिकरण की दोहरी नीति के खिलाफ किसानों को जागरूक करेंगे। जल्द ही किसानों की समस्या के समाधान हेतु जनप्रतिनिधियों से मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय लेकर वार्ता की जाएगी अन्यथा बड़े स्तर पर यमुना प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा।
इस दौरान-देशराज सिंह महिपाल शर्मा ओमप्रकाश यामीन लिली सिंह नागर प्रेम सिंह राजकुमार नागर रविंद्र प्रधान श्री राम सिंह संजय धीरज सिंह विशन पाल मास्टर लच्छी नागर किरण पाल जगबीर सतवीर सिंह बालकिशन श्यामलाल लज्जाराम नागर आदि लोग मौजूद रहे।