आम मुद्दे

डाबरा में अवैध दारू का ठेका को बैनेट यूनिवर्सिटी के बच्चो एवम गांव वालो ने की डीएम से कि शिकायत

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। डाबरा में अवैध दारू का ठेका को बैनेट यूनिवर्सिटी के बच्चो एवम गांव वालो ने डीएम से शिकायत की है। शिकायत करते हुए अमित ने कहां की देशराज पुत्र दौलत की अवैध मार्केट में बैनेट यूनिवर्सिटी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्टार्ट एक ठेका हो गया है।

डीएम को किस शिकायत में शराब का ठेका मिलीभगत पुलिस प्रशासन और आबकारी अधिकारियों की देख रेख में मिलीभगत से खुलेआम राजा ढाबा पर खुलेआम शराब परोसी जा रही है। बैनेट यूनिवर्सिटी के सैकड़ों लड़का एवम लड़कियों के सामने खुलेआम शराब परोसी जा रही है तथा गांव वालों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है हमारी लड़कियों और औरतों को शाम के टाइम निकल नहीं पाती है।

और इतना गंदा माहौल है कि लोग रात के 2:00 बजे तक शराबी शराब पीते रहते हैं। और उस टाइम महिला को निकलना दुर्लभ हो गया है, तथा बदमाश भी दारू पीते रहते हैं। गांव वालों ने इसको लेकर कई बार पुलिस प्रशासन से शिकायत की है और आबकारी अधिकारियों से भी शिकायत की है लेकिन कोई सुनता नहीं है अतः डीएम साहब से निवेदन है कि हमें इस मुसीबत से निकाले।

इस मौके पर अमित, सुरेंद्र, रकम, भागवत, राजपाल, हरेंद्र, गजराज, संजय, राज कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button