आम मुद्दे

झुग्गी झोपड़ी सार्वजनिक विकास समिति सेक्टर 8 नोएडा के सभी प्रतिनिधियों ने माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा गौतम बुध नगर को एक ज्ञापन पत्र सौंपा

नोएडा, रफ्तार टुडे। झुग्गी झोपड़ी सार्वजनिक विकास समिति सेक्टर 8 नोएडा के सभी प्रतिनिधियों ने माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा गौतम बुध नगर को एक ज्ञापन पत्र सौंपने के लिए आए थे परंतु सांसद के अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि संजय बाली को ज्ञापन दिया गया जिसमें झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास योजना से संबंधित सेक्टर 122 में जिन लाभार्थियों को फ्लैट आवंटित किए गए हैं वहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है जिसके संबंध में अवगत कराया जिसमें प्रमुख रूप से साफ सफाई बिजली पानी सीवर लाइन की समस्याएं है | इस संबंध में संजय बाली ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता कर और इस समस्या का समाधान शीघ्र कराने को कहा तथा साथ ही साथ नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी को उक्त समस्याओं के निस्तारण के संबंध में पत्र लिखा गया |

इस मौके पर अध्यक्ष शिवशंकर सा, महासचिव दिनेश तिवारी, सज्जन कुमार, फूलचंद विमलेश ठाकुर, हरीश चंद्र, पन्नालाल, कमलेश शाह मिट्ठू, लाल गुप्ता, प्रवीण कुमार, किशन सा, राम बिना सा, अरविंद गुप्ता, मोहर सिंह, मुनेश हेमंत कुमार, उदय पासवान, इकबाल अहमद, विजेंद्र लक्ष्मण शाह, रामलाल, राजवीर, महावीर, सुरेंद्र कुमार, कप्तान सिंह, उर्मिला सिंह, इत्यादि लोग उपस्थित रहें ।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button
08:53