ताजातरीनप्रदेश

Teenager Refused To Bring Smack Addict Killed His Mother In Delhi – दिल्ली: बेटे ने स्मैक लाने से किया इनकार तो नशेड़ी ने कर दी उसकी मां की हत्या, हमलावर गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Tue, 09 Nov 2021 12:46 AM IST

सार

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने किशोर के रिश्ते के चाचा को भी चाकू मारा है। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हमले में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : फाइल फोटो

ख़बर सुनें

द्वारका जिले के मोहन गार्डन इलाके में एक किशोर ने स्मैक लाने से इनकार किया तो आरोपी ने उसकी मां की चाकू घोंपकर हत्या कर दी, वहीं उसके रिश्ते के चाचा को भी चाकू मार दिया। मृतका की शिनाख्त प्रियंका (38) के रूप में हुई है। घायल सन्नी (29) का डीडीयू अस्पताल में इलाज जारी है। 

वारदात के चंद ही घंटों बाद पुलिस ने आरोपी लकी उर्फ लाखन (25) को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल प्रियंका का 17 वर्षीय बेटा समीर (बदला हुआ नाम) आरोपी लकी का दोस्त था। रविवार देर रात को लकी ने समीर का मोबाइल अपने पास रखकर उसे 400 रुपये दिए और स्मैक खरीदकर लाने के लिए कहा। समीर सीधा अपने घर पहुंचा और उसने मां को सारी बात बताई। उस समय घर पर मौजूद सन्नी और प्रियंका आरोपी के पास पहुंचे। उसे डांटकर प्रियंका ने एक थप्पड़ भी मार दिया। इसी बात पर आरोपी ने प्रियंका और सन्नी पर हमलाकर दिया। हमले में प्रियंका की मौत हो गई जबकि सन्नी का इलाज जारी है। मोहन नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि रविवार देर रात करीब 3.23 बजे मोहन गार्डन थाना पुलिस को सूचना मिली कि रिलांइस फ्रेश के पास उसकी मां और अंकल को चाकू मार दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। वहां से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में प्रियंका की मौत हो गई जबकि सन्नी का इलाज जारी है। 

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रियंका अपने पति शंभू राय से अलग गली नंबर-9, पीपल वाला रोड, मोहन गार्डन में रहती थी। इसके परिवार में 17 वर्षीय बेटा समीर है। रविवार रात को प्रियंका के घर पर इनका जानकार युवक सन्नी भी मौजूद था। इस दौरान समीर अपने दोस्तों से मिलने बाहर चला गया। चौक पर उसे आरोपी लकी उर्फ लाखन मिला। उसने समीर से उसका मोबाइल जबरन ले लिया। इसके बाद उसे 400 रुपये देकर स्मैक लाने के लिए कहा। स्मैक नहीं लाने पर आरोपी ने समीर को चाकू दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। बजाए स्मैक लाने के समीर घर आया और सारी बात मां को बताई।

सन्नी व प्रियंका देर रात को ही वहां पहुंचे। आरोपी को थप्पड़ मारकर बेटे का मोबाइल वापस लेकर उसे 400 रुपये वापस कर दिए गए। इस बात पर लकी भड़क गया और उसने दोनों को चाकू मार दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। एसएचओ राजेश मोर्या, इंस्पेक्टर देवेंद्र व अन्यों की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। इसके बाद सोमवार आरोपी को नवादा मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

विस्तार

द्वारका जिले के मोहन गार्डन इलाके में एक किशोर ने स्मैक लाने से इनकार किया तो आरोपी ने उसकी मां की चाकू घोंपकर हत्या कर दी, वहीं उसके रिश्ते के चाचा को भी चाकू मार दिया। मृतका की शिनाख्त प्रियंका (38) के रूप में हुई है। घायल सन्नी (29) का डीडीयू अस्पताल में इलाज जारी है। 

वारदात के चंद ही घंटों बाद पुलिस ने आरोपी लकी उर्फ लाखन (25) को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल प्रियंका का 17 वर्षीय बेटा समीर (बदला हुआ नाम) आरोपी लकी का दोस्त था। रविवार देर रात को लकी ने समीर का मोबाइल अपने पास रखकर उसे 400 रुपये दिए और स्मैक खरीदकर लाने के लिए कहा। समीर सीधा अपने घर पहुंचा और उसने मां को सारी बात बताई। उस समय घर पर मौजूद सन्नी और प्रियंका आरोपी के पास पहुंचे। उसे डांटकर प्रियंका ने एक थप्पड़ भी मार दिया। इसी बात पर आरोपी ने प्रियंका और सन्नी पर हमलाकर दिया। हमले में प्रियंका की मौत हो गई जबकि सन्नी का इलाज जारी है। मोहन नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि रविवार देर रात करीब 3.23 बजे मोहन गार्डन थाना पुलिस को सूचना मिली कि रिलांइस फ्रेश के पास उसकी मां और अंकल को चाकू मार दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। वहां से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में प्रियंका की मौत हो गई जबकि सन्नी का इलाज जारी है। 

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रियंका अपने पति शंभू राय से अलग गली नंबर-9, पीपल वाला रोड, मोहन गार्डन में रहती थी। इसके परिवार में 17 वर्षीय बेटा समीर है। रविवार रात को प्रियंका के घर पर इनका जानकार युवक सन्नी भी मौजूद था। इस दौरान समीर अपने दोस्तों से मिलने बाहर चला गया। चौक पर उसे आरोपी लकी उर्फ लाखन मिला। उसने समीर से उसका मोबाइल जबरन ले लिया। इसके बाद उसे 400 रुपये देकर स्मैक लाने के लिए कहा। स्मैक नहीं लाने पर आरोपी ने समीर को चाकू दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। बजाए स्मैक लाने के समीर घर आया और सारी बात मां को बताई।

सन्नी व प्रियंका देर रात को ही वहां पहुंचे। आरोपी को थप्पड़ मारकर बेटे का मोबाइल वापस लेकर उसे 400 रुपये वापस कर दिए गए। इस बात पर लकी भड़क गया और उसने दोनों को चाकू मार दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। एसएचओ राजेश मोर्या, इंस्पेक्टर देवेंद्र व अन्यों की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। इसके बाद सोमवार आरोपी को नवादा मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button