आम मुद्दे

सिटीहार्ट अकादमी स्कूल में परिवार के द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजन किया गया

दादरी, रफ्तार टुडे। सिटीहार्ट अकादमी स्कूल में परिवार के द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजन किया गया।

आयोजन में सभी साथियों द्वारा नृत्य व गायन के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां दी। सभी साथियो ने खूब मौज मस्ती की।

स्कूल की प्रधानचर्या रुचि भाटी व संदीपभाटी के द्वारा सभी साथियो को सम्मानितकियागया। नूतन वर्मा व शोफ़िया सैफ़ी को नगदपुरस्कार से सम्मानित किया गया। सभी ने मिलकर अंत मे केक_काटा व सभी ने साथ मिलकर भोजन किया।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button