देशप्रदेश

Three youths from Delhi caught with 331 grams of charas in Kullu, all three riders were going from Manikarn to Bhuntar | कुल्लू में 331 ग्राम चरस के साथ पकड़े गए दिल्ली के तीन युवक, मणिकर्ण से भुंतर की तरफ जा रहे थे तीनों सवार

कुल्लूएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
कुल्लू में पुलिस ने चरस के साथ पकड़े आरोपी। - Dainik Bhaskar

कुल्लू में पुलिस ने चरस के साथ पकड़े आरोपी।

कुल्लू की पुलिस टीम ने हाथीथान में एक गाड़ी से 331 ग्राम चरस बरामद कर तीन लोग गिरप्तार किए हैं। पकड़े गए तीनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। इनके पास से दिल्ली नंबर की गाड़ी भी जब्त की गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, उसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी (डीएल 8सीबीए-3152) मणिकर्ण से भुंतर की तरफ आ रही है, जिसमें चरस की तस्करी का अंदेशा था। इसी आधार पर पुलिस टीम ने हाथीथान में नाकाबंदी के दौरान उक्त गाड़ी को पकड़ा और तलाशी के लिए रोक। तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर से 331 ग्राम चरस बरामद हुई। गाड़ी में तीन व्यक्ति बैठे हुए पाए गए। पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

इनकी पहचान 25 वर्षीय दिसंत गाबा पुत्र बाल कृष्ण निवासी, ऋषि नगर संकुर् बस्ती, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, 26 वर्षीय कमल जीत सिंह पुत्र जसबीर सिंह निवासी दिल्ली, 29 वर्षीय मनीष बत्रा पुत्र राधे श्याम बत्रा निवासी- महिंद्रा पार्क, रानी बाग, दिल्ली के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि चरस की खेप मणिकर्ण से कहां ले जाई जा रही थी और चरस कहां से खरीदी थी इसकी जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button